क्वालीफाइंग राउंड के पुल बी में रोहतास की टीम का होगा मुकाबला
युवा सासाराम, एक संवाददाता। टग ऑफ बार एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आरा की आरवीएस पब्लिक स्कूल खेल मैदान पर पांचवीं सीनियर टग ऑफ वॉर राज्य प्रतियोगिता हो रही है। जिसमें रोहतास की टीम भी हिस्सा ले

सासाराम, एक संवाददाता। टग ऑफ बार एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में आरा की आरवीएस पब्लिक स्कूल खेल मैदान पर पांचवीं सीनियर टग ऑफ वॉर राज्य प्रतियोगिता हो रही है। जिसमें रोहतास की टीम भी हिस्सा ले रही है। प्रतियोगिता में राज्य के 16 जिलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बताया जाता है कि रोहतास की टीम का मुकाबला क्वालीफाइंग राउंड की पुल बी में पटना, कैमूर,नवादा, और लखीसराय जिले की टीमों से होगी। जिसमें रोहतास की टीम ने अपना विजय अभियान की शुरुआत लखीसराय की टीम को पराजित कर की है। रोहतास जिला टग ऑफ वार के जिला सचिव विनय कृष्ण ने बताया कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में पटना, रोहतास ,बक्सर, कैमूर, वैशाली, नवादा, औरंगाबाद ,पूर्वी चंपारण,गया,लखीसराय,मुजफ्फरपुर,अरवल ,बांका, मधुबनी, सारन, नवादा और भोजपुर की टीमें हिस्सा ले रही है। रोहतास की टीम में मिथिलेश कुमार, झुरी यादव, संजीव कुमार, अमरेश कुमार, रवि रंजन कुमार, एकता राज, विवेक राज, अभिषेक कुमार, रवि रंजन कुमार 2, सुमित कुमार, विवेक कुमार, विशाल कुमार, सुजीत कुमार, श्वेत कुमार शामिल हैं। टीम मैनेजर राणा प्रताप सिंह, प्रशिक्षक उपेन्द्र कुमार यादव, संघ के अरविंद कुमार सिंह, कुश कुमार त्रिपाठी, सत्येंद्र कुमार, रविंद्र कुमार आदि ने बताया कि प्रतियोगिता लीग कम नॉक आउट के आधार पर दुधिया रोशनी में खेली जाएगी। फोटो नंबर- 13 कैप्शन- टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में खेलते खिलाड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।