Devotional Gathering Lakshmi Prappan Jiyar Swami Maharaj Concludes Bhagwat Katha in Sikthi Village प्रेम से बड़ा धरती पर कोई शस्त्र नहीं: जीयर स्वामी , Sasaram Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSasaram NewsDevotional Gathering Lakshmi Prappan Jiyar Swami Maharaj Concludes Bhagwat Katha in Sikthi Village

प्रेम से बड़ा धरती पर कोई शस्त्र नहीं: जीयर स्वामी

सिंखठी गांव में भागवत कथा का समापन रविवार शाम लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज के आगमन के साथ हुआ। उनके स्वागत में भक्तों ने जयकारे लगाए और स्वामी जी ने शिवालय में आरती करने के बाद राम कथा सुनाई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सासारामSun, 13 April 2025 09:15 PM
share Share
Follow Us on
प्रेम से बड़ा धरती पर कोई शस्त्र नहीं: जीयर स्वामी

नोखा, एक संवाददाता। संझौली प्रखंड की सिकठी गांव में चल रहे भागवत कथा के समापन पर रविवार शाम लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज पहुंचे। उनके पहुंचने के पहले बड़ी संख्या में लोग आरा-सासाराम मुख्य पथ पर खड़े थे। जैसे ही वे सिकठी मोड़ पर पहुंचे कि जय श्रीमन नारायण...आदि जयकारे से क्षेत्र गुंजायमान हो गया था। उन्होंने सबसे पहले नवनिर्मित शिवालय पहुंच आरती की। इसके बाद भक्तों के आग्रह पर मंदिर परिसर में बनाए गए विशाल मंच से राम कथा सुनाया। कहा कि प्रेम से बड़ा धरती पर कोई शस्त्र नहीं है। इस शस्त्र द्वारा बहुत बड़ी शक्ति को अपने वश में किया जा सकता है। प्रेम की भक्ति से बड़ी उपासना मनुष्य के लिए कुछ भी नहीं है। मौके पर शिवशंकर सिंह,अनिल सिंह,डा. राजकिशोर सिंह,रंजन तिवारी, बैद्यनाथ सिंह,हरसू तिवारी, नंद किशोर सिंह,लोहा सिंह,उपेंद्र कुशवाहा, प्रकाश कुशवाहा,अंगद तिवारी,शेरबहादुर सिंह, धनजी सिंह, राहुल सिंह, विकास सिंह,विश्वनाथ सिंह, सुनील सिंह,तपेशर तिवारी आदि थे। फोटो नंबर- 9 कैप्शन- कथा सुनाते जीयर स्वामी जी महाराज।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।