Cyber Criminals Attempt Fraud by Imitating Company Email for Payment Transfer कंपनी की फर्जी ई-मेल बनाकर पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कराने की कोशिश, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsCyber Criminals Attempt Fraud by Imitating Company Email for Payment Transfer

कंपनी की फर्जी ई-मेल बनाकर पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कराने की कोशिश

बल्लभगढ़ में साइबर अपराधियों ने एक कंपनी की फर्जी ई-मेल बनाकर उसके कस्टमर से मटेरियल का भुगतान अपने खाते में ट्रांसफर कराने का प्रयास किया। कंपनी के निदेशक गौरव अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि एक जर्मन...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 13 April 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
कंपनी की फर्जी ई-मेल बनाकर पैसा अपने खाते में ट्रांसफर कराने की कोशिश

बल्लभगढ़, संवाददाता। साइबर अपराधियों ने एक कंपनी की फर्जी ई-मेल बनाकर कंपनी के कस्टमर से कंपनी के मटेरियल का रुपया अपने बैंक खाते में ट्रांसफर कराने का प्रयास किया। कंपनी के निदेशक के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, हरियाणा ग्लोबल लिमिटेड के डायरेक्टर गौरव अग्रवाल ने बताया कि 10 अप्रैल को उनकी कंपनी के कस्टमर अगस्त वॉर्मन्न जर्मनी के पास किसी साइबर अपराधी ने एक फर्जी ई-मेल बनाकर उक्त कंपनी से मटेरियल की पेमेंट अपने खाते में लेने के बारे नए बैंक की डिटेल भेजी है। यह बैंक डिटेल एसबीआई बैंक की है, जो उनकी नहीं है। जबकि उन्होंने अपने बैंक एचडीएफसी बैंक की डिटेल पहले ही भेज रखी थी। जिसे चेंज कराने का प्रयास किया गया। पीड़ित कंपनी के डायरेक्टर का कहना है कि उनकी कंपनी की असल मेल से फर्जी ई-मेल को मिलाने का प्रयास किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।