आंधी-पानी इफेक्ट : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क जलमग्न
आंधी-पानी इफेक्ट : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क जलमग्नआंधी-पानी इफेक्ट : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क जलमग्नआंधी-पानी इफेक्ट : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क...

आंधी-पानी इफेक्ट : बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क जलमग्न सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे, राहगीरों को हो रही परेशानी रोजाना हजारों लोग इस सड़क का करते हैं इस्तेमाल ई-रिक्शा और दोपहिया वाहन चालकों के लिए मार्ग जोखिम भरा पतुआना, राजा कुआं जैसे गांवों से आने वाले लोगों के लिए यही मुख्य मार्ग फोटो: स्टेशन रोड: बिहारशरीफ के नईसराय से रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क पर जमा पानी। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। नईसराय से बिहारशरीफ रेलवे स्टेशन जाने वाली मुख्य सड़क पानी से लबालब भरी है। इस रास्ते से गुजरने वाले यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, जो बारिश के बाद पानी से भर जाते हैं। यह सड़क शहर के कई इलाकों और गांवों के लिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचने का सबसे छोटा और अहम रास्ता है, लेकिन इसकी खराब हालत ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। राहगीरों को या तो उसी पानी में चलकर स्टेशन तक पहुंचना पड़ता है या फिर किसी दूसरे का सहारा लेना पड़ता है। कीचड़ भरी राह में चलने वाले राहगीरों को काफी परेशानी हो जाती है। यह सड़क गौरागढ़, नरसली गंज, चौधरी कॉलोनी, कल्याणपुर, पंडित नगर, मिरदाद, बैगनाबाद, महावीर नगर जैसे कई वार्डों को जोड़ती है। साथ ही राजा कुआं, पतुआना और आसपास के गांवों के लोग भी इसी रास्ते से शहर और स्टेशन आते-जाते हैं। रोजाना हजारों लोग इस सड़क का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन गड्ढों और कीचड़ भरे पानी ने उनकी राह मुश्किल कर दी है। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सीवरेज और सड़क निर्माण का काम शुरू होने के बाद पिछले तीन साल में यह रास्ता और खराब हो गया है। नतीजतन, हजारों की आबादी को रोज़ कीचड़ और पानी से भरी इस टूटी-फूटी सड़क से गुजरना पड़ता है। स्थानीय निवासी वीरेंद्र कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार और रोहित कुमार ने बताया कि बारिश में सड़क के गड्ढे पानी से भर जाते हैं, जिससे यह समझना मुश्किल हो जाता है कि कहां गड्ढा है और कहां रास्ता। कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। शनिवार को तेज बारिश और आंधी के दौरान नालंदा शोध संस्थान कॉलेज के पास सड़क धंस गई थी, जिसके कारण एक ई-रिक्शा पलट गया। खासकर ई-रिक्शा चालकों के लिए यह रास्ता बेहद खतरनाक हो गया है। अभिनव कुमार समेत कई लोगों ने आरोप लगाया कि बार-बार शिकायत के बावजूद नगर निगम के अधिकारियों ने सड़क की मरम्मत को लेकर गंभीरता नहीं दिखाई। लोक शिकायत निवारण में भी मामला उठ चुका है, लेकिन सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है। नगर आयुक्त दीपक मिश्रा ने बताया कि रविवार रात से सड़क निर्माण का काम फिर से शुरू किया जाएगा। जहां पानी जमा था, वहां दो मैनहोल कनेक्शन लगाए गए हैं ताकि सीवरेज की समस्या हल हो सके। जल्द ही सड़क को बेहतर बनाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।