फ्लाईओवर के निर्माण की वजह से शहर में ट्रैफिक व्यवस्था चौपट
बल्लभगढ़ में मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के कारण यातायात व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है। वन-वे सड़क और बाजार में रेहड़ी-पटरी के कारण जाम की स्थिति बनी रहती है। प्रशासन की ओर से कोई भी समाधान...

बल्लभगढ़, संवाददाता। मोहना रोड पर निर्माणाधीन एलिवेटिड पुल के लिए मोहना रोड वन-वे होने के कारण पूरे शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो चुकी हैं। यातायात व्यवस्था खराब होने में बाजार में लगने वाली रेहड़ी व पटरी अहम भूमिका निभा रही है। इन्हीं कारणों के चलते शहर के मुख्य बाजार सहित गलियों में अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। हैरानी की बात तो यह है कि अव्यवस्था होने के बावजूद प्रशासनिक स्तर पर कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं। इस कारण शहरवासियों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एलिवेटिड के काम में तेजी लाने के लिए दो दिन पहले लोक निर्माण विभाग व ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर मोहना रोड को वन-वे कर दिया। इतना ही अंबेडकर चौक से बंद लगाया गया और ट्रैफिक को तिगांव रोड की ओर मोड़ दिया गया। इस कारण काफी ट्रैफिक बाजार सहित शहर की जगदीश कॉलोनी, सीही गेट रोड, मिल्क प्लांट रोड व अन्य रोड से आवाजाही करता है। इधर, बाजार में सैकड़ों की तादाद में रेहड़ियां व दुकानों के सामने पटरियां लगी रहती है, इस कारण बाजार में अक्सर जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जगदीश कॉलोनी में भी दुकानदारों के अतिक्रमण के चलते अक्सर जाम रहता है। इस कारण दुकानदार व बाजार में आने वाले ग्राहकों को बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पुलिस प्रबंधन का कोई इंतजाम नहीं
अंबेडकर चौक से लेकर मुख्य बाजार में मिल्क प्लांट रोड, गुप्ता होटल चौक व सीही गेट रोड पर जाम रहने के बावजूद पुलिस प्रबंधन का कोई इंतजाम नहीं है। जबकि शहर थाना अंबेडकर चौक के पास हैं और महाराजा अग्रसैन पुलिस चौकी शहर के बीच है। बावजूद लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए एक भी पुलिस कर्मी का कहीं पर इंतजाम नहीं है।
शहर थाना प्रबंधक, शमशेर सिंह : शहर की यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने में निगम प्रशासन की सख्त जरूरत है। निगम प्रशासन आए तो वह उनके साथ बाजार से रेहड़ी व पटरी वालों को हटवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है, बाजवजूद इसके सोमवार को ट्रैफिक वालों को बोल कर अवश्य ही कार्रवाई कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।