औरैया में युवक को लगा करंट, मौत
Auraiya News - कोतवाली क्षेत्र में प्लंबरिंग का काम करते समय युवक रिंकू को करंट लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद उसे सीएचसी अजीतमल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवक के परिवार में शोक की...

कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत प्लंबरिंग का काम करते समय युवक को अचानक करंट लग गया। जिससे युवक अचेत होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना को देख लोगों ने युवक को सीएचसी अजीतमल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। कोतवाली क्षेत्र के नगला सिमार गांव निवासी 32 वर्षीय रिंकू उर्फ अनुभव सिंह प्लंबरिंग का कार्य करता है। बीते दिनों मां की मृत्यु हो चुकी है और पिता सत्यनारायण एक सड़क हादसे में शारीरिक अपंगता के चलते घर पर रहते हैं। छोटा भाई रिंकू प्राइवेट कार्य करता है। रविवार को वह भीखेपुर के गांव टड़वा विंकु निवासी अखिलेश के घर पर प्लंबरिंग का कार्य कर रहा था। कार्य में ग्राइंडर चलाते समय अचानक वह चीख के साथ गिर पड़ा। पास में मौजूद लोगों ने उसे करंट लगा समझ परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में परिजन उसे सीएचसी अजीतमल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। और मौत का कारण स्पष्ट न होने से पुलिस को सूचना भेजी। परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंचे अनंतराम चौकी प्रभारी सुधीर भारद्वाज ने परिजनों से जानकारी की। बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।