स्कूल का ताला तोड़कर बारात रुकवाने में मुकदमा दर्ज
Kausambi News - जलालपुर बोरियों के पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय में कन्या के पिता ने बिना अनुमति बारात ठहराने के लिए ताला तोड़ दिया। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। स्कूल में तोड़फोड़ और...

मूरतगंज क्षेत्र के जलालपुर बोरियों गांव स्थित पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय का ताला तोड़कर बारात ठहराना कन्या के पिता को महंगा पड़ गया। प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर संदीपन घाट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गंभीर धाराओं में दर्ज किए गए मुकदमे की जांच शुरू कर दी गई है। इसे लेकर कन्या पक्ष में खलबली मची हुई है। जलालपुर बोरियों पीएम-श्री प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका आशा कुमारी ने बताया कि गांव के रईश पुत्र अफलाक की बेटी जैनब की शुक्रवार को शादी थी। दोपहर तीन बजे बारात आई। आरोप है कि बिना अनुमति कन्या के पिता रईश ने स्कूल गेट व कमरों का ताला तोड़कर बारात रुकवा दी। बारातियों के विदा होने के बाद उसने दूसरा ताला लगवाया और चाबी अपने पास रख ली। शनिवार सुबह सात बजकर 30 मिनट पर स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों व शिक्षकों ने ताला बंद देखा तो उनके होश उड़ गए। मामले की जानकारी एबीएसए मूरतगंज को दी गई। उनके आदेश पर ताला तोड़कर विद्यालय खोला गया। इससे पहले घंटे भर तक शिक्षक व बच्चे बाहर धूप में खड़े रहे। इसका वीडियो भी इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान इसकी पुष्टि नहीं करता है। प्रधानाध्यापिका ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बारातियों में स्कूल में तोड़फोड़ करने के साथ गंदगी भी फैलाई थी। इस संबंध में संदीपन घाट थानाध्यक्ष विजेंद्र सिंह का कहना है कि प्रधानाध्यापिका की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कराकर जांच कराई जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।