सदर अस्पताल में इलाजरत सजावार बंदी की मौत
मोतिहारी में सजावार बंदी राजेंद्र भगत की रविवार को सदर अस्पताल में मौत हो गई। 74 वर्षीय भगत को 1993 में हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा मिली थी। जेल में तबीयत खराब होने पर उन्हें अस्पताल भेजा...

मोतिहारी/मधुबन, निसं। मोतिहारी केंद्रीय कारा के सजावार बंदी की सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में रविवार की सुबह मौत हो गई। मृतक बंदी मधुबन थाना क्षेत्र के कोठिया पंचायत के भगवान गांव निवासी राजेंद्र भगत (74) था। मौत की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नगर थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। हत्याकांड में हुई थी आजीवन कारावास की सजा
ग्रामीणों व परिवार वालों के अनुसार 1993 में घेघवा ग्राम के गुलठुल दास की हत्या हुई थी। इस मामले में मधुबन थाने में दर्ज कांड संख्या 70/1993 में राजेंद्र भगत आरोपित थे।
24 मार्च को हुई थी सजा
जेल अधीक्षक विजय कुमार अरोड़ा ने बताया कि 24 मार्च 2025 को राजेंद्र भगत को आजीवन कारावास की सजा हुई थी। सजा के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया था। तबीयत खराब होने के कारण जेल गेट से ही चिकत्सिकों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया। जहां उसका इलाज चल रहा था। इलाज के क्रम में राजेंद्र भगत की मौत हो गई। राजेंद्र भगत पूर्व से पैरालाइसिस के साथ अन्य रोगों से पीड़ित थे।
दंडाधिकारी की उपस्थिति में मेडिकल बोर्ड ने किया शव का पोस्टमार्टम
सजावार बंदी का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में दंडाधिकारी सुमित कुमार की उपस्थिति में हुआ। शव का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड ने किया। मेडिकल बोर्ड में डॉ. शत्रुघन कुमार, डॉ. सी बी चंदन तथा डॉ. अशोक कुमार राम ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।