Free Health Camp Organized in Ghazipur by Indian Medical Association and National Medicos Organization एक दिवसीय शिविर में सोलह सौ लोगों के सेहत की हुई जांच, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFree Health Camp Organized in Ghazipur by Indian Medical Association and National Medicos Organization

एक दिवसीय शिविर में सोलह सौ लोगों के सेहत की हुई जांच

Ghazipur News - गाजीपुर, संवाददाता। इण्डियम मेडिकल एसोसिएशन एवं नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन की ओर से नेहरू

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 14 April 2025 12:46 AM
share Share
Follow Us on
एक दिवसीय शिविर में सोलह सौ लोगों के सेहत की हुई जांच

गाजीपुर, संवाददाता। इण्डियम मेडिकल एसोसिएशन एवं नेशनल मेडिकोज आर्गनाईजेशन की ओर से नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज में रविवार को एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और दवा वितरण के लिए शिविर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया। स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण शिविर में दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। शिविर में चर्मरोग, हड्डी रोग, नेत्र, कान, गला रोग, फिजियोथेरेपिस्ट, बाल रोग आदि अन्य के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने मरीजों के सेहत की जांच कर दवा दिया। इसमें करीब सोलह सौ लोगों के सेहत की जांच की गयी।

जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने सभी लोगों से आह्वान किया कि इस शिविर में आकर इसका लाभ उठाए। इस दौरान विशिष्ट अतिथि सचिदानंद राय, उपजिलाधिकारी सेवराई लोकेश कुमार, ब्लाक प्रमुख अजिताभ राय राहुल, पूर्व प्रमुख मुकेश राय, सिध्दार्थ राय मोनू , झल्लन राय, डा. झारखंडे पांडेय, डा. जेएस राय, डा. एके राय, डा. राजेश सिंह, धमेंद्र प्रताप सिंह, डा. केके सिंह, डा. बीडी गुप्ता , डा. रजनी राय, डा. राहुल राय, मुन्ना राय, प्रधानाचार्य संतोष राय सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।