हादसे में बाइक चालक युवक की मौत, मित्र घायल
Maharajganj News - शनिवार रात सिन्दुरिया-शिकारपुर मार्ग पर बल्लोखास गांव के पास एक सड़क हादसे में 38 वर्षीय संगम यादव की मौत हो गई। संगम अपने मित्र मुनीब चौहान को बाइक से छोड़ने जा रहा था, तभी अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक...

शिकारपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया-शिकारपुर मार्ग पर शनिवार की रात बल्लोखास गांव के समीप सड़क हादसे में बाइक चालक युवक की मौत हो गई। पीछे बैठा सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घुघली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। प्रकरण में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
घुघली थाना क्षेत्र के बल्लोखास गांव निवासी संगम यादव पुत्र रामदास (38) शनिवार की रात को अपने मित्र मुनीब चौहान (23) निवासी पड़री खुर्द को बाइक से उसके घर छोड़ने जा रहा था। बाइक से दोनों जैसे ही बल्लो गांव के बाहर पहुंचे, उसी दौरान अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दिया। इस हादसे में संगम यादव व मुनीब गंभीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंचे घुघली थाना के पुलिस कर्मियों ने दोनों घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। वहां पहुंचते ही चिकित्सकों ने संगम यादव को मृत घोषित कर दिया। बताया कि इसकी पहले ही मौत हो चुकी है। घायल मुनीब चौहान का इलाज चल रहा है।
गेहूं कटवाने घर आया था संगम, मौत से परिजन बदहवास:
बल्लोखास गांव निवासी संगम यादव रोजगार के सिलसिले में बाहर रहता था। गेहूं का फसल कटवाने इन दिनों वह घर आया था। हादसे में संगम की मौत से परिजन बदहवास हैं। रो-रोकर उनका बुरा हाल है। बल्लो गांव के पास जिस स्थान पर शनिवार की रात हादसा हुआ, उसी स्थान पर कुछ दिन पहले भी एक दुघर्टना हुई थी। उस घटना में अज्ञात वाहन की ठोकर से पड़री खुर्द गांव के एक युवक की मौत हो गई है। ग्रामीण हादसा स्थल को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित कर वहां हादसा रोकने के लिए निरोधात्मक उपाय करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।