Murder Mystery Unfolds Burnt Body Discovered Near Vidyapatidham Station विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट झाड़ी से अज्ञात शव बरामद, लोगो में सनसनी, Samastipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSamastipur NewsMurder Mystery Unfolds Burnt Body Discovered Near Vidyapatidham Station

विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट झाड़ी से अज्ञात शव बरामद, लोगो में सनसनी

विद्यापतिनगर में रविवार शाम को पुलिस ने झाड़ी से एक गला हुआ शव बरामद किया। स्थानीय लोगों ने पिछले कुछ दिनों से दुर्गंध की शिकायत की थी। शव की पहचान नहीं हो सकी है और आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव...

Newswrap हिन्दुस्तान, समस्तीपुरMon, 14 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट झाड़ी से अज्ञात शव बरामद, लोगो में सनसनी

विद्यापतिनगर। विद्यापतिधाम स्टेशन के निकट झाड़ी से रविवार की शाम पुलिस ने एक गला हुआ शव बरामद किया है। जिससे लोगो में सनसनी फ़ैल गई है। आशंका जताई जा रही है की हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार-पांच दिनों से स्टेशन के पुराने भवन के पूरब झाड़ी से दुर्गंध आ रही थी, जिसके बाद लोगों को लगा कि कोई जानवर मर गया होगा। रविवार को दुर्गध अधिक बढ़ जाने के बाद लोगों ने इसकी सूचना स्टेशन मास्टर मुन्ना कुमार को दी। जिसके बाद आरपीएफ एवं स्थानीय लोगों ने झाड़ी में तलाशी शुरू की। इसी क्रम में लोगों ने एक युवक का गला हुआ शव देखा। जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक के द्वारा तत्काल इसकी सूचना जीआरपी बछवाड़ा, आरपीएफ पटोरी को दी गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना मामले की जांच में जुटी। फिलहाल शव का शिनाख्त नहीं हो सका है। शव करीब 10 दिन पुराना बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि किसी ने हत्या कर शव को छुपाने के लिए झाड़ी में फेंक दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।