ठेकेदार पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप, मुकदमा दर्ज
Bagpat News - बागपत में ईंट भट्ठे के मालिक नीरज जैन ने ठेकेदार फिरोज अली पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। ठेकेदार ने शादी और मरम्मत के लिए पैसे मांगे और फिर पैसे लेकर मजदूर नहीं भेजे। पुलिस ने शुरू में...

बागपत। बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुरकलां गांव के सूजरा मार्ग स्थित ईंट भट्ठे के मालिक से मजदूरों के ठेकेदार ने नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिसके बाद पीड़ित न्यायालय की शरण में पहुंचा। न्यायालय के आदेश पर बागपत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। गाजियाबाद जिले के लोनी कस्बे के रहने वाले नीरज जैन ने बताया कि सरूरपुरकलां गांव के पास सूजरा मार्ग पर उसका प्रो मैसर्स अभिषेक ब्रिक फिल्ड नाम से ईंट भट्ठा संचालित है। आरोप लगाया कि ठेकेदार फिरोज अली निवासी निवाड़ा ने बेटी की शादी और मकान की मरम्मत के लिए रुपयों की मांग की। इसके बाद फिरोज अली ने दो महीने में आठ लाख रुपये ऑनलाइन और नकद ले लिये। रुपयों का तकादा करने पर भट्ठे पर मजदूर लाने का भरोसा दिया। आरोप लगाया कि फिरोज ने एक लाख रुपये अपने भाई आबिद को भी दिलवाए, लेकिन ठेकेदार फिरोज अली ने अभी तक भी ईंट भट्ठे पर मजदूर नहीं भेजे है। अब रुपयों का तकादा करने पर उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। मामले की शिकायत पुलिस से की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का दरवाजा खट-खटाया। कोतवाली प्रभारी डीके त्यागी का कहना है कि न्यायालय के आदेश पर ठेकेदार फिरोज अली के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू करा दी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।