Provincial Conference of Secondary Teachers Union to Address Major Issues प्रांतीय अधिवेशन में गूंजेगी माध्यमिक शिक्षकों की समस्याएं, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsProvincial Conference of Secondary Teachers Union to Address Major Issues

प्रांतीय अधिवेशन में गूंजेगी माध्यमिक शिक्षकों की समस्याएं

Bagpat News - बड़ौत में माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण चंदेल गुट का प्रांतीय अधिवेशन 15 से 17 अप्रैल तक बरेली में होगा। इसमें शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की जाएगी और समाधान की रणनीति बनाई जाएगी। प्रमुख समस्याओं में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतMon, 14 April 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
प्रांतीय अधिवेशन में गूंजेगी माध्यमिक शिक्षकों की समस्याएं

बड़ौत। माध्यमिक शिक्षक संघ चेतनारायण चंदेल गुट के प्रांतीय अधिवेशन होने जा रहा है। 15 अप्रैल से 17 अप्रैल तक बरेली में आयोजित होने जा रहे अधिवेशन में शिक्षकों की सभी प्रमुख समस्याओं पर विचार मंथन किया जाएगा। इसके अलावा समस्याओं के निस्तारण की रणनीति भी तैयार की जाएगी। पूर्व जिला मंत्री जितेंद्र तोमर के आवास शिक्षकों की बैठक आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष राजबीर सिंह की अध्यक्षता तथा उपाध्यक्ष राजेंद्र तोमर के संचालन में सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार मंथन किया गया। इस दौरान शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को एक साल बाद भी उनके बीमा की धनराशि का भुगतान न होने, चयन, प्रोन्नत वेतनमान, मृतक आश्रित कोटे से नियुक्ति न होने आदि प्रमुख समस्याओं के समाधान के लिए रणनीति तैयार की जाएगी। बागपत जनपद से अधिवेशन में भाग लेने के लिए लगभग 15 शिक्षक अपने निजी वाहन से जाएंगे। अधिवेशन से लौट के बाद बीमा भुगतान को लेकर डीएम बागपत के कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। राजबीर तोमर, ज्ञानेंद्र, जसबीर, हरेंद्र नाथ सहाय, कुंवरपाल सिंह, सुभाष दुहूण आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।