आरोग्य मेले में 2009 मरीजों को मिला इलाज
Unnao News - उन्नाव में हर रविवार आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में 2009 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। गर्मी के कारण बुखार, डायरिया और पेटदर्द से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ी। डॉक्टरों ने उचित सलाह दी,...

उन्नाव। मरीजों को एक छत के नीचे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हर रविवार मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जाता है। इसमें चिकित्सक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा देते हैं। रविवार को आयोजित आरोग्य मेले में मौसमी बीमारियों के मरीजों की भीड़ रही। गर्मी का भीषण प्रकोप अब मरीजों की सेहत पर भी दिखने लगा है। रविवार को जिले के सभी 42 सीएचसी पर आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले में मरीजों की भीड़ रही। मेले में पहुंचे 2009 मरीजों को चिकित्सकीय परामर्श मिल सका। इनमें अधिकांश मरीज बुखार, डायरिया, पेटदर्द जैसी बीमारियों से पीड़ित रहे। आरोग्य मेले में कोविड हेल्पडेस्क पर 358 मरीज पहुंचे। इनमें कई मरीजों का कोविड एंटीजेन टेस्ट भी किया गया। हालांकि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मेले में स्वांस के 49, पेट के 162, चर्म रोग के 178 और ब्लड प्रेशर संबंधित 55 मरीज पहुंचे। चिकित्सकों ने इनका स्वास्थ परीक्षण कर दवा दी और हीटवेव से बचाव के तरीकों की जानकारी दी। चिकित्सकों ने बताया कि भीषण गर्मी में जरा सी लापरवाही लोगों को बीमार कर रही है। ऐसे में बेहद जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें। पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं, सिर ढंकने के बाद ही बाहर निकलें। तबियत बिगड़ने पर बिना चिकित्सकीय परामर्श के दवाओं का सेवन न करें। वहीं जिला अस्पताल में रविवार को ओपीडी बंद रहने पर 12 मरीजों को भर्ती किया गया। इनमें आठ डायरिया व चार बुखार से पीड़ित रहे।
अव्यवस्थाओं का रहा बोलबाला
भीषण गर्मी के बाद चिकित्सकीय परामर्श के लिए सीएचसी पहुंचे मरीज अव्यवस्थाओं से परेशान दिखे। कुछ जगहों पर छाया के पर्याप्त इंतजाम न होने से मरीजों को दिक्कत हुई। वहीं कई चिकित्सकों ने समय से पहले कुर्सी ही छोड़ दी इससे इलाज के लिए पहुंचे मरीज बेबस होकर लौट गए।
पीएचसी का किया निरीक्षण
शासन ने डॉक्टरों को तय समय पर आने और मरीज देखने के बाद जाने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद कई जगहों पर डॉक्टर तय समय से पहले चले जाते हैं। इससे मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है। रविवार को प्रभारी सीएमओ डॉ. हरिनंदन प्रसाद ने आरोग्य मेले का निरीक्षण किया। इसदौरान वह सुमेरपुर और भगवंत नगर स्थित पीएचसी पहुंचे।
सभी चिकित्सकों को तय समय तक मरीज देखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद भी शिकायत मिली तो संबंधित चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ. हरिनंदन प्रसाद, प्रभारी सीएमओ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।