Property Dealer Defrauds LIC Employee of 27 5 Lakhs in Faridabad फ्लैट दिलाने का झांसा देकर हड़पे लाखों रुपये, Faridabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsFaridabad NewsProperty Dealer Defrauds LIC Employee of 27 5 Lakhs in Faridabad

फ्लैट दिलाने का झांसा देकर हड़पे लाखों रुपये

फरीदाबाद के सेक्टर-75 में एक प्रॉपर्टी डीलर ने एलआईसी के कर्मचारी से फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 27.5 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि डीलर ने फर्जी दस्तावेज दिए और पैसे वापस मांगने पर धमकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, फरीदाबादSun, 13 April 2025 10:05 PM
share Share
Follow Us on
फ्लैट दिलाने का झांसा देकर हड़पे लाखों रुपये

फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। सेक्टर-75 स्थित एक सोसाइटी में फ्लैट दिलाने का झांसा देकर प्रॉपर्टी डीलर ने एलआईसी के कर्मचारी से करीब साढ़े 27 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर बीपीटीपी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पीड़ित अमित कुमार श्रीवास्तव दिल्ली के मंडावली में परिवार के साथ रहते हैं। वह नोएडा सेक्टर-18 स्थित भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) में कार्यरत हैं। पीड़ित ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह ग्रेटर फरीदाबाद में एक फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे थे। इस बाबत जून-2024 में उनकी मुलाकात प्रॉपर्टी डीलर अर्जुन उर्फ दीपांशु खत्री,राजीव मित्तल और शुभम राधव से हुई। उन्होंने सेक्टर-75 स्थित अनुश्री अपार्टमेंट के नौवीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट दिखाया। इसके बाद करीब 46 लाख 50 हजार रुपये में फ्लैट खरीदना तय हुआ। पीड़ित का कहना है कि इस बाबत उन्होंने अर्जुन, राजीव आदि को दो बार में चेक के माध्यम से करीब साढ़े 27 लाख रुपये दिए। फिर बांकी के बचे पैसों को बैंक से लोन कराने के लिए एनआईटी स्थित एक बैंक में आवेदन किया और फ्लैट का कागजात आदि जमा किया। लेकिन जांच के दौरान बैंक अधिकारियों ने आरोपियों द्वारा दिए फ्लैट के कागजातों को फर्जी बताया। पीड़ित का कहना है कि इस बाबत आरोपियों से उन्होंने अपने करीब साढ़े 27 लाख रुपये वापस मांगे। आरोप है कि इसपर आरोपी उन्हें धमकी दे रहा है। बीपीटीपी थाना की पुलिस मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।