new bus service will be start soon between jewar airport and greater noida जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच नई बस सेवा जल्द, 3 रूट की पहचान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़new bus service will be start soon between jewar airport and greater noida

जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच नई बस सेवा जल्द, 3 रूट की पहचान

यूपी राज्य सड़क परिवहन निगम जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक एक नई बस सेवा शुरू करने जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

Krishna Bihari Singh भाषा, नोएडाSun, 13 April 2025 09:19 PM
share Share
Follow Us on
जेवर एयरपोर्ट और ग्रेटर नोएडा के बीच नई बस सेवा जल्द, 3 रूट की पहचान

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के परी चौक तक एक नई बस सेवा शुरू करने जा रहा है। राज्य सरकार की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, इस पहल का मकसद यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) क्षेत्र में सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा देना है। यह पहल जेवर एयरपोर्ट से ग्रेटर नोएडा के बीच बस संपर्क को मजबूत करने और तेजी से विस्तार कर रहे क्षेत्र में विकास को रफ्तार देने की एक व्यापक योजना का हिस्सा है।

तीन रूट की पहचान

यीडा क्षेत्र में तीन नए बस मार्गों की पहचान की गई है, जिसमें जेवर एयरपोर्ट और परी चौक के बीच 42 किलोमीटर का हिस्सा शामिल है। इस रूट से स्थानीय लोगों और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से आने-जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी। इससे उन्हें ग्रेटर नोएडा से आने-जाने में आसानी होगी।

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

हालांकि, जेवर एयरपोर्ट और परी चौक के बीच एक सीमित बस सेवा वर्ष 2023 से चालू है लेकिन यूपीएसआरटीसी की नयी बस सेवा से ज्यादा संख्या में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद है।

दो अन्य रास्ते तय, इन्हें फायदा

जेवर-ग्रेटर नोएडा मार्ग के अलावा दो और बस मार्ग तय किए गए हैं। इनमें से एक नोएडा के सेक्टर 20 और 21 होते हुए बॉटनिकल गार्डन से कुलेसरा और भंगेल तक होगा। दूसरा मार्ग यीडा के क्षेत्रीय कार्यालय को दनकौर चौक, सेक्टर 17 और भंगेल से जोड़ेगा।

इन इलाकों के निवासियों को सुविधा

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन मार्गों पर बसें चलने से रबूपुरा, नोएडा सेक्टर 17, 20, 21 और 26 के निवासियों के साथ गौतमबुद्ध यूनिवर्सिटी के छात्रों और परी चौक, जिलाधिकारी कार्यालय, जगत फार्म, सूरजपुर, कुलेसरा और भंगेल गांव जैसे प्रमुख स्थानों पर जाने वाले यात्रियों को सुविधा होगी। भविष्य में दिल्ली से जेवर एयरपोर्ट के लिए भी इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू करने की योजना है।