रामपुर तिराहाकांड में नहीं हुई सुनवाई
Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहाकांड से जुड़े दो मामलों की सुनवाई नहीं हुई। दोनों मामलों की अगली सुनवाई 30 अप्रैल को होगी। 1994 में उत्तराखंड आंदोलनकारियों पर पुलिस फायरिंग में सात लोगों की मौत हुई थी। इस...

मुजफ्फरनगर। रामपुर तिराहाकांड से जुड़े सरकार बनाम एसपी मिश्रा व सरकार बनाम ब्रजकिशोर मामले में कोर्ट में सुनवाई नहीं हुई। दोनों मामलों की सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तिथि नियत की गयी है। विगत एक अक्तूबर 1994 की रात्रि पृथक राज्य की मांग के लिए दिल्ली जा रहे उत्तराखंड के आंदोलनकारियों को पुलिस ने रामपुर तिराहे पर रोक लिया था। पुलिस फायरिंग में सात आंदोलनकारियों की मौत हो गई थी, जबकि महिलाओं से छेड़छाड़ व दुष्कर्म के आरोप भी लगे थे। इस मामले में सीबीआई की तरफ हाईकोर्ट के आदेश पर सात मुकदमे दर्ज कराए थे। सरकार बनाम एसपी मिश्रा व सरकार बनाम ब्रजकिशोर मामले की सुनवाई एसीजेएम प्रथम देवेन्द्र फौजदार की कोर्ट में चल रही है। गुरुवार को मामले में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट में सुनवाई के लिए 30 अप्रैल की तिथि नियत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।