Daal Mandi Market Faces Severe Infrastructure Issues Amidst Daily Business of 2 Crore बोले मुजफ्फरनगर: दालमंडी के 1400 व्यापारी अव्यवस्था से हो रहे परेशान, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsDaal Mandi Market Faces Severe Infrastructure Issues Amidst Daily Business of 2 Crore

बोले मुजफ्फरनगर: दालमंडी के 1400 व्यापारी अव्यवस्था से हो रहे परेशान

Muzaffar-nagar News - बोले मुजफ्फरनगर.... दालमंडी के 1400 व्यापारी अव्यवस्था से हो रहे परेशान

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरMon, 14 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
बोले मुजफ्फरनगर: दालमंडी के 1400 व्यापारी अव्यवस्था से हो रहे परेशान

शहर के बीचोबीच स्थित दाल मंडी मार्केट में हर रोज करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपये का किराना के सामान का थोक व फुटकर कारोबार होता है। सर्राफा बाजार चौराहे से मेरठ रोड तक और भगतसिंह रोड से लोहिया बाजार तक फैले इस बाजार में करीब 1400 दुकानें हैं, जिनसे छह हजार से अधिक परिवारों की आजीविका चलती है। प्रतिदिन पूरे जिले से हजारों दुकानदार व अन्य ग्राहक इस मार्केट में सामान की खरीदारी करने पहुंचते हैं, जिनके लिए यहां न तो पेयजल सुविधा व सार्वजनिक शौचालय है और न ही किसी तरक की पार्किंग व्यवस्था। अतिक्रमण से यहां की सड़कें सिकुड़ चुकी हैं और पर्याप्त साफ-सफाई व स्ट्रीट लाइट जैसी मूलभूत सुविधाओं की भी यहां दरकार है।

---------

समस्याओं से घिरी है दाल मंडी मार्केट

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचोबीच स्थित दाल मंडी मार्केट और उससे जुड़ी आलू मंडी व्यापारिक गतिविधियों का एक अति महत्वपूर्ण स्थल है, जहां प्रतिदिन शहर व देहात क्षेत्र से हजारों दुकानदान व अन्य ग्राहक खरीदारी करने पहुंचते हैं। यहां मुख्य रूप से दाल-तिलहन, मसाले, नमकीन, कोल्ड-ड्रिंक्स, चीनी-आटा व नमक जैसे किराना सामान की थोक व फुटकर खरीद-फरोख्त होती है, जिसका रोजाना का कारोबार डेढ़ से दो करोड़ रुपये से भी अधिक है। मार्केट में करीब 1400 दुकानें हैं, जिनसे छह हजार से भी अधिक परिवारों की आजीविका चलती है।

प्रतिदिन करोड़ों का कारोबार होने के बावजूद इस मार्केट में मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। दाल मंडी के कारोबारी कन्हैया शर्मा व अनुज जैन का कहना है कि वाहन पार्किंग स्थल न होना इस मार्केट की सबसे बड़ी समस्या है। मार्केट में या इसके आसपास क्षेत्र में वाहन पार्किंग के लिए कोई भी स्थल उपलब्ध नहीं है, जिससे खरीदारों के वाहनों के साथ ही माल लाने-ले जाने के लिए रेहड़ा व टेंपो भी मार्केट में ही खड़े करने पड़ते हैं, जिससे दिन भर यहां अधिकांश समय भयंकर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसके अलावा, शहर का सबसे प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र होने के बावजूद यहां आने वाले दुकानदार व ग्राहकों के लिए न तो पेयजल की सुविधा है और न ही सार्वजनिक शौचालय। गर्मियों में पेयजल के लिए यहां आने वाले ग्राहकों को तरसना पड़ता है, जबकि लघुशंका के लिए भी डाकघर चौराहा या गोल मार्केट तक की दौड़ लगानी पड़ती है, जिससे काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं, दाल मंडी मार्केट में अतिक्रमण भी बड़ी समस्या है। यहां कुछ दुकानदारों द्वारा कंपीटिशन के चलते एक-दूसरे की दुकान से अधिक बाहर तक सामान निकालकर रखने की होड़ रहती है, जिससे यहां की सड़कें सिकुड़कर संकरी गलियों में तब्दील हो जाती हैं, जिससे दुपहिया वाहन भी आमने-सामने आकर एक साथ नहीं निकल पाते। इन सभी समस्याओं के चलते दुकानदार व ग्राहक मार्केट में आने से कतराने लगे हैं, जिससे यहां का कारोबार भी धीरे-धीरे अन्य स्थानों पर स्थानांतरित होने लगा है। इससे बचने के लिए कारोबारियों ने प्रशासन से मार्केट की समस्याओं का सुनियोजित तरीके से समाधान कराए जाने की मांग की है, ताकि यहां का कारोबार अधिक व्यवस्थित तरीके से रफ्तार पकड़ सके।

---------

सुरक्षा है भगवान भरोसे

मुजफ्फरनगर। शहर के बीचोबीच प्रमुख व्यापारिक स्थल होने के बावजूद दाल मंडी मार्केट में सुरक्षा भगवान भरोसे है। मार्केट में कई बार दुकानों में चोरी की घटनाएं घटित हो चुकी हैं, जबकि जेबतराशी की घटनाएं भी यदा-कदा होती रहती हैं। इसके बावजूद दाल मंडी में न तो कारोबारी समय में पुलिसकर्मी गश्त करते हैं और न ही यहां आसपास क्षेत्र में कोई पुलिस पिकेट ही है। कारोबारी शरद मोहन शर्मा का कहना है कि दाल मंडी में रोजाना करीब दो करोड़ का कारोबार होता है, जहां दुकानों में चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसके साथ ही लेन-देन को लेकर भी कहासुनी होना आम बात है, जो कई बार मारपीट तक में बदल जाती है, लेकिन इसके बावजूद यहां सुरक्षा के लिहाज से न तो पुलिस पिकेट है और न ही दिन में पुलिसकर्मी यहां गश्त करते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से दाल मंडी, आलू मंडी व लोहिया बाजार क्षेत्र में स्थायी पुलिस पिकेट की स्थापना होनी चाहिए।

---------

मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव

मुजफ्फरनगर। दाल मंडी मार्केट में मूलभूत सुविधाओं का भी पूरी तरह अभाव है। कारोबारी कन्हैया शर्मा का कहना है कि खरीद-फरोख्त का प्रमुख केंद्र होने के चलते यहां रोजाना हजारों दुकानदार व ग्राहक सामान खरीदने दाल मंडी आते हैं। इसके बावजूद यहां मूलभूत सुविधाओं का पूरी तरह से अभाव है। यहां न तो साफ-सफाई की सुचारू व्यवस्था है और न ही खंभों पर स्ट्रीट लाइटें हैं। सफाई कर्मचारी केवल मुख्य मार्केट में आकर सफाई करने के बाद कूड़ा उठाकर ले जाते हैं, जबकि मार्केट की सहायक गलियों में दुकानों के आगे कूड़ा-करकट दिनभर पड़ा रहता है। वहीं, गलियों में नालियां भी समय से साफ न होने के चलते भारी गंदगी फैली रहती है। वहीं, अधिकांश खंभों पर स्ट्रीट लाइटें न होने के कारण पूरी मार्केट में रात में अंधेरा रहता है, जिसका फायदा उठाकर असामाजिक तत्व कई बार दुकानों में चोरी की घटनाओं को भी अंजाम दे चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद नगरपालिका प्रशासन यहां स्ट्रीट लाइटें लगाने को लेकर उदासीन बना हुआ है। इसके अलावा, विद्युत विभाग भी दाल मंडी की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। दरअसल, पूरी मार्केट में तारों का जंजाल बिखरा हुआ है, जिसके चलते यहां अक्सर तारों से चिंगारियां उठती रहती हैं और कई बार तारों में आग भी लग चुकी है। कई बार विद्युत विभाग को इस बारे में जानकारी दी गई, लेकिन कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जाता है।

---------

--- शिकायतें और सुझाव ---

शिकायतें ---

- प्रमुख व्यापारिक स्थल होने के बावजूद हजारों ग्राहकों के लिए पेयजल, सार्वजनिक शौचालय व पार्किंग की सुविधा उपलब्ध नहीं है।

- सुरक्षा को लेकर पुलिस के पुख्ता इंतजाम नहीं है, जबकि कई बार दुकानों में चोरी के साथ ही ग्राहकों से जेबतराशी की घटनाएं हो चुकी हैं।

- खंभों पर स्ट्रीट लाइटें नहीं हैं, जिससे रात्रि में पूरे मार्केट में अंधकार छाया रहता है, जिससे असामाजिक तत्व फायदा उठाते हैं।

- अतिक्रमण की समस्या काफी गंभीर है, जिसके चलते हर समय मार्केट में जाम की स्थित से दुकानदार व ग्राहकों को दो-चार होना पड़ता है।

सुझाव ---

- नगरपालिका व प्रशासन को मार्केट में पेयजल के साथ ही सार्वजनिक शौचालय व पार्किंग स्थल की सुविधा उपलब्ध करानी चाहिए।

- सुरक्षा के मद्देनजर दाल मंडी में दिन में नियमित पुलिस गश्त के साथ ही निकटवर्ती क्षेत्र में पुलिस पिकेट की स्थायी व्यवस्था करानी चाहिए।

- दाल मंडी क्षेत्र में पर्याप्त स्ट्रीट लाइटें लगाने के साथ ही खंभों पर इधर-उधर बिखरे बिजली के तारों को सुव्यवस्थित किया जाना चाहिए।

- अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान किया जाना चाहिए, ताकि मार्केट में आने वाले खरीदारों को जाम की समस्या से न जूझना पड़े।

----------

इन्होंने कहा ---

मुजफ्फनगर शहर की आबादी लगाता बढ़ती जा रही है। दाल मंडी वर्षों पुराना बाजार है। सड़क छोटी और संकीर्ण होने की वजह से दिक्कतें हैं। फिर भी दाल मंडी के व्यापारियों की समस्याओं का हल कराने का प्रयास किया जाएगा।

मीनाक्षी स्वरूप, चेयरपर्सन नगर पालिका

-----------

बाजार में वाहन पार्किंग नहीं होने के कारण काफी परेशानी होती है। जिस कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है।

अनुज जैन

-----------

पेयजल की कोई उचित व्यवस्था बाजार में नहीं की गई है। जबकि हर दिन हजारों ग्राहक बाजार में खरीदारी करने आते है।

अशोक अग्रवाल

-----------

बिजली के जर्जर तारों के कारण करंट आने का खतरा बना रहता है। बिजली विभाग द्वारा जर्जर तार बदलवाए जाने चाहिए।

विकास मित्तल

-----------

बाजार में वाहन पार्किंग न होने के चलते दिनभर जाम की स्थिति बनी रही है। जिस कारण दुकानों के सामने अवैध वाहनों से अतिक्रमण हो जाता है।

कन्हैया शर्मा

-----------

बाजार में सफाई कर्मचारियों द्वारा समय से साफ-सफाई नहीं की जाती है। जिस कारण सड़क किनारे गंदगी होने से बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है।

चंद्रपाल

-----------

शहरी लोग अधिकतर बाजार में शाम को खरीदारी करने आते है। लेकिन पथ प्रकाश की व्यवस्था नहीं होने के कारण काफी समस्याएं सामने आती है।

हिमांशु शर्मा

-----------

बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से काफी दिक्कतें सामने आती है। नगर पालिका द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जाना चाहिए।

फैजान

-----------

शहर का मुख्य बाजार होने के बावजूद भी पेयजल और सार्वजनिक शौचालय की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है।

अंकुर बंसल

-----------

अतिक्रमण के कारण मार्केट में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

सुबोध

-----------

कारोबारियों की सुरक्षा के चलते मार्केट में नियमित पुलिस गश्त की जानी चाहिए। निकटवर्ती क्षेत्र में पुलिस पिकेट की स्थाई व्यवस्था की जानी चाहिए।

कमल वर्मा

-----------

खंभों पर स्ट्रीट लाइट नहीं होने के कारण मार्केट में रात्रि के समय अंधकार छा जाता है। नगर पालिका को संज्ञान लेकर जल्द स्ट्रीट लाइटें लगवानी चाहिए।

अमन गुप्ता

-----------

बाजार में सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। नगर पालिका द्वारा शौचालय का निर्माण कराया जाना चाहिए।

लक्की शर्मा

-----------

बाजार में अवैध अतिक्रमण होने के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। बाजार में जाम से निजात के लिए पार्किंग का निर्माण कराया जाना चाहिए।

निखिल

-----------

सार्वजनिक शौचालय नहीं होने के कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मार्केट में हर दिन हजारों लोग खरीदारी करने के लिए आते है।

सुनील कुमार

-----------

कारोबारियों की सुरक्षा के मद्देनजर मार्केट में नियमित पुलिस गश्त की जानी चाहिए। बाजार में पथ प्रकाश की भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।

शरद मोहन शर्मा

-----------

अतिक्रमण के कारण मार्केट में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। दुकानदारों के साथ ही ग्राहकों को भी जाम से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

संजय अग्रवाल

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।