कुत्तों के हमले में हिरण घायल
Muzaffar-nagar News - तितावी थाना क्षेत्र के बुडीना खुर्द जंगल में कुत्तों के हमले में एक हिरण घायल हो गया। हिरण ने किसी तरह जान बचाकर गांव में सरकारी शिक्षक जावेद के घर में शरण ली। ग्राम प्रधान मौहम्मद समी ने घायल हिरण को...

तितावी थाना क्षेत्र के बुडीना खुर्द जंगल में कुत्तों के हमले में एक हिरण घायल हो गया। घायल हिरण किसी तरह कुत्तों से जान बचाकर जंगल से गांव की ओर भाग आया। बुडीना खुर्द गांव के सरकारी शिक्षक जावेद के मकान में घायल अवस्था में घुस कर अपनी जान बचाई। हिरण को देखकर जावेद के घर की महिलाएं घबरा गई और कुत्तों को वहां से भगाकर ग्राम प्रधान मौहम्मद समी और अपने घर के व्यक्तियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर ग्राम प्रधान मौहम्मद समी ने पहुंच कर घायल हिरण को पानी पिलाया और उसको प्राथमिक उपचार देते हुए वन विभाग और तितावी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद तितावी पुलिस और वन विभाग की टीम की ओर से वन इंस्पेक्टर साक्षी व मेडिकल टीम ने मौके पर घायल हिरण का उपचार किया और उपचार के बाद उसको जंगल की ओर छोड़ दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।