Farmers Day Highlights Issues Water Theft Pollution and Land Contamination किसान दिवस: नलकूपों से हो रही चोरी पर भड़के किसान, बताया सिंचाई का संकट , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsFarmers Day Highlights Issues Water Theft Pollution and Land Contamination

किसान दिवस: नलकूपों से हो रही चोरी पर भड़के किसान, बताया सिंचाई का संकट

Muzaffar-nagar News - किसान दिवस: नलकूपों से हो रही चोरी पर भड़के किसान, बताया सिंचाई का संकट

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 21 May 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
किसान दिवस: नलकूपों से हो रही चोरी पर भड़के किसान, बताया सिंचाई का संकट

जिला पंचायत के सभागार में आयोजित किसान दिवस में बिजली, चकबंदी, पानी, गंदगी, प्रदूषण आदि शिकायतें किसानों के द्वारा अधिकारियों के समक्ष रखी गई। आए दिन नलकूपों से हो रही चोरी को लेकर किसानों ने कडी नाराजगी भी जताई है। उन्होंने उक्त चोरों पर कार्रवाई और इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है। बुधवार को जिला पंचायत के सभागार में किसान दिवस आयोजित किया गया। किसान दिवस में डीएम और एसएसपी के न पहुंचने पर किसानों के द्वारा कडी नाराजगी जताई गई। इसके बाद सभागार में एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह पहुंचे। इस बीच किसान दिवस की कार्रवाई को शुरू किया गया।

किसानों ने कहा कि बागोवाली गांव में करीब 3 बीघा भूमि खाली पडी है। जिसमें कूडा डाला जा रहा है और बाद में उसमें आग लगा दी जाती है। जिस कारण कूडे के धुंए से सभी ग्रामीण काफी परेशान है। किसानों बताया कि नलकूपों से मोटर, तार आदि सामान चोरी हो रहा है। आए दिन चोरी की घटनाए बढ रही है। ऐसे में किसान अपनी फसल की सिंचाई भी नहीं कर पा रहा है। किसानों ने बताया कि खाईखेडी शुगर मिल के द्वारा रास्ते में गंदा पानी और राक्खी डाली जा रही है। जिससे काफी परेशानी बढ रही है। वहीं जोली रोड पर गैस पाइप लाइन के लिए गड्ढे खोदे गए है और मिट्टी वहीं पर पडी है। भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि भूमियाखेड़ा में गदंगी पसरी है। कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। लोगों का जीना मुहाल है, जबकि सरकारी दस्तावेजों में गांव में सफाई की उचित व्यवस्था है। इसकी जांच की जाए। किसानों ने यूरिया और डीएपी की किल्लत संबंधित समस्याएं भी रखी। जिस पर जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में है। किसान दिवस में कुल 91 समस्याएं रखी गईं। इस दौरान एडीएम प्रशासन संजय कुमार सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, डीडी संतोष कुमार, भमि संरक्षण अधिकारी गौरव प्रकाश, भाकियू जिलाध्यक्ष नवीन राठी, डब्बू चौधरी, नरेश पुंडीर, वीरेन्द्र कुमार, राजसिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।