पंचायत बोर्ड की बैठक में 25.43 करोड़ के विकास कार्य के प्रस्ताव पास
Muzaffar-nagar News - मीरापुर नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में 25.43 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के प्रस्ताव पास किए गए। सड़कों, पथ प्रकाश व्यवस्था, कब्रिस्तान और कुएं के सौंदर्यीकरण के प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकृत हुए।...

मीरापुर। मंगलवार को नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में नगर के विकास कार्यों के लिए 25.43 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पास हुए। बोर्ड बैठक में नगर की सड़कों,पथ प्रकाश व्यवस्था,कब्रिस्तान व कुएं का सौन्दर्यीकरण व पानी पीने के फ्रिज लगाने जैसे प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास हुए। नगर पंचायत मीरापुर के कार्यालय के सभागार में आयोजित बोर्ड बैठक चैयरमैन जमील अहमद, अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार व सभी सभासदों की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे शुरू हुई। बैठक में सर्वप्रथम नगर की समस्याओं पर चर्चा हुई। इसके बाद बैठक में सभासदों की सहमति से नगर के विकास कार्यो के लिए कुल 25 करोड़ 43 लाख रुपये के प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में नगर की सड़कों के निर्माण और मरम्मत, नई नालियों और ड्रेनेज व्यवस्था व पथ प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए हाईवे पर हाईमास्ट लाईटें व नगर में एलईडी लाइटें लगाने के प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसके अलावा कस्बें की पुलिस चौकी व मौहल्ला कमलियान स्थित कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण कराने का प्रस्ताव पास किया गया।
वार्ड 7 में मदरसें के समीप जर्जर हालत में स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र की मरम्मत तथा प्राइमरी पाठशाला नंबर 2 के सामने स्थित सरकारी कुएं का सौंदर्यीकरण व कच्चा-पक्का मंदिर के पास पुलिया निर्माण कराने का प्रस्ताव पास किया गया। इसके अलावा नगर में खराब पड़े वाटर कूलरों की मरम्मत कराने और नए वाटर कूलर लगाए जाने के प्रस्ताव भी पास किए गए। बैठक में आवारा कुत्तों और बंदरों को पकड़वाने का भी निर्णय लिया गया तथा मच्छरों से बचाव के लिए नियमित कीटनाशक छिड़काव और फॉगिंग की व्यवस्था कराने का भी निर्णय लिया गया। चैयरमैन जमील अहमद ने बताया कि जलभराव से निजात के लिए पड़ाव चौक की सड़क, कच्चा-पक्का मंदिर के तालाब तथा रसूलपुर व मुझेड़ा के तालाबों की सफाई का कार्य भी कराया जाएगा। अधिशासी अधिकारी दीपक कुमार ने कहा बैठक में पारित किए गए सभी कार्य शीघ्र शुरू कराए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।