देवर ने की भाभी की हत्या, शव बोरे में भरकर रजवाहे में डाला
Muzaffar-nagar News - देवर ने की भाभी की हत्या, शव बोरे में भरकर रजवाहे में डाला

सिखेड़ा के गांव दौलतपुर की रहने वाली वृद्धा की परिवार के देवर ने ही हत्या की थी। हत्या करने के बाद हत्यारोपी देवर ने शव को बोरे में भरकर बाइक पर लादा और गांव बहादुरपुर के रजवाहे में फेंक दिया। सोमवार की सुबह शव बोरे में बंद बहता हुआ जनपद मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव कालंदी गांव के रजवाहे में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने देवर के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सिखेड़ा क्षेत्र के गांव दौलतपुर निवासी अविनाश ने थाने में तहरीर देकर बताया था कि उसकी 65 वर्षीया मां सरोज 11 अप्रैल से लापता हो गई थी। काफी तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चल सका है। गत 12 अप्रैल को बेटे की तहरीर पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कर ली गई थी। बेटे अविनाश को शक था कि अज्ञात व्यक्तियों ने उसकी मां की हत्या कर शव को कहीं छुपा दिया है। सिखेड़ा कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला के लापता होने को लेकर गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई। फुटेज में पता चला कि परिवार के ही रहने गायब महिला का देवर भंवर सिंह अपनी बाइक की सीट पर बोरे में कुछ लेकर जा रहा है। फुटेज में पता चला कि वह मात्र 15 मिनट मे बाइक लेकर वापस आ गया था। पुलिस को शक हो गया था। पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई थी। सोमवार की सुबह जिला मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गांव कालंदी के राजवाहे में लापता महिला का शव बोरे में बंद पड़ा मिला। सूचना पर सिखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने लापता महिला के बेटे को बुलाकर शव की पहचान कराई।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया है।पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अवनीश की नामजद तहरीर पर पुलिस ने मृतका के देवर भंवर सिंह के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी फरार है, पुलिस तलाश कर रही है।
कोट:
सरोज का शव मेरठ जनपद में सरधना थाना क्षेत्र के कालंदी गांव रजवाहे में पड़ा मिला है। शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है। परिवार के भवंर सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गयी है, जिसकी तलाश की जा रही है। महिला के कानों से कुंडल भी गायब है।
रुपाली राय चौधरी , सीओ नई मंडी, मुजफ्फरनगर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।