Muzaffarnagar ARP Exam Results 36 Teachers Pass 12 Fail एआरपी की परीक्षा में 12 शिक्षक फेल, अंक रखे सुरक्षित, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar ARP Exam Results 36 Teachers Pass 12 Fail

एआरपी की परीक्षा में 12 शिक्षक फेल, अंक रखे सुरक्षित

Muzaffar-nagar News - मुजफ्फरनगर में एआरपी परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ। 12 शिक्षक फेल हुए जबकि 36 पास हुए हैं। पास होने वाले शिक्षकों की माइक्रो स्क्रीनिंग होगी और साक्षात्कार विकास भवन में होंगे। परीक्षा में 66...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 7 May 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on
एआरपी की परीक्षा में 12 शिक्षक फेल, अंक रखे सुरक्षित

मुजफ्फरनगर। एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया गया। इस परीक्षा में जनपद के परिषदीय स्कूलों में तैनात 12 शिक्षक-शिक्षिकाएं फेल हो गई, जबकि परीक्षा में 36 शिक्षक-शिक्षिकाएं पास हुए है। उत्तीर्ण हुए शिक्षकों की माइक्रो स्क्रीनिंग होगी, जिसके बाद विकास भवन में शिक्षकों को साक्षात्कार होगा। एआरपी (अकादमिक रिसोर्स पर्सन) की परीक्षा ओएमआर सीट के माध्यम से सोमवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य संजय रस्तोगी के नेतृत्व में हुई थी। इस परीक्षा में 66 शिक्षक-शिक्षिकाओं को पंजीकरण था, लेकिन परीक्षा के समय 18 शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल नहीं हुए। इसक बाद 48 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने परीक्षा में भाग लिया।

सोमवार की देर शाम तक ही सभी शिक्षकों की ओएमआर सीट की जांच कर ली गई थी, लेकिन मंगलवार को सभी की अंक निर्धारित किए गए है। बीएसए संदीप कुमार के शहर से बाहर होने के कारण डाइट प्राचार्य ने डीसी सुशील कुमार को पास और फेल शिक्षकों की संख्या का ब्यौरा सौंप दिया है, लेकिन सभी शिक्षकों के अंक सुरक्षित रख लिए गए हैं। डाइट प्राचार्य संजय रस्तोगी ने बताया कि 12 शिक्षक एआरपी की परीक्षा में फेल हुए हैं, जबकि 36 शिक्षक पास हो गए हैं। फेल होने वाले शिक्षक गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान विषय के हैं। सूत्रों ने बताया कि अंग्रेजी विषय में केवल एक ही शिक्षक थे, जो पास हो गए हैं। फेल हुए शिक्षकों की सूची को सुरक्षित रखा गया है, ताकि फेल होने वाले शिक्षकों के नाम बाहर नहीं आ पाए, क्योंकि एआरपी परीक्षा में फेल होने वाले शिक्षकों पर भी सवाल खड़े होने लाजमी है। हालांकि परीक्षा में नहीं बैठने वाले शिक्षकों में फेल हुए शिक्षकों के नाम जानने की उत्सुकता बढ़ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।