Muzaffarnagar Development Authority Faces Backlash Over Demolition of Illegal Building एमडीए का ध्वस्तीकरण के नाम पर खानापूर्ति, शिकायतकर्ताओं में आक्रोश , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsMuzaffarnagar Development Authority Faces Backlash Over Demolition of Illegal Building

एमडीए का ध्वस्तीकरण के नाम पर खानापूर्ति, शिकायतकर्ताओं में आक्रोश

Muzaffar-nagar News - एमडीए का ध्वस्तीकरण के नाम पर खानापूर्ति, शिकायतकर्ताओं में आक्रोश

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 17 May 2025 08:07 PM
share Share
Follow Us on
एमडीए का ध्वस्तीकरण के नाम पर खानापूर्ति, शिकायतकर्ताओं में आक्रोश

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की टीम ने शनिवार को सरकुलर रोड स्थित अवैध तरीके से निर्माणाधीन भवन के ध्वस्तीकरण के नाम पर खानापूर्ति की है। इसको लेकर शिकायतकर्ताओं में एमडीए की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश व्याप्त है। ध्वस्तीकरण के लिए पहुंची एमडीए टीम की नेतृत्व कर रहे जेई का कहना है कि उक्त भवन का नक्शान आवासीय में स्वीकृत है। मौके पर फ्रंट साइट का निर्माण नक्शा के विपरीत मिला था, जिसे ध्वस्त कर दिया गया है। दूसरी बात अभी निर्माणाधीन भवन में कोई रह भी नहीं रहा है। बता दें कि सरकुलर रोड स्थित एक आवासीय भवन का निर्माण विवादों में घिर गया है।

हालांकि निर्माणकर्ता सोमांश कुमार ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से आवासीय भवन का नक्शा स्वीकृत कराया हुआ है। जबकि मोहल्लेवासी प्रभात कुमार, विक्रम तोमर, वंदना सिंह, कुसुम, शशि प्रभा आदि की शिकायत है कि आवासीय भवन की आड़ में नर्सिंग होम का निर्माण कराया जा रहा है। उधर कमिश्नर के आदेश पर एमडीए उपाध्यक्ष कविता मीणा के निर्देशन में एमडीए के जेई हितेश गुप्ता शनिवार को मौके पर पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की लेकिन शिकायतकर्ता इससे संतुष्ट नहीं दिखाई दिए। शिकायतकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर एमडीए की ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को खानापूर्ति बताया। साथ ही इसकी फिर से शिकायत डीएम, कमिश्नर और सीएम पोर्टल पर करने की बात कही है। उधर सरकुलर रोड पर आवास का निर्माण हो रहा है या फिर नर्सिंग होम का, इसको लेकर न तो एमडीए का सही तौर पर कुछ कहने को तैयार है और न ही स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर किसी तरह की कार्रवाई की जा रही है। शिकायतकर्ता प्रभात कुमार का कहना है कि आवासीय भवन का नक्शा स्वीकृत कराकर नर्सिंग होम बनाया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।