फालोअप: भूसा व्यापारी से लाखों की लूट के मामले में अहम सुराग मिले
Muzaffar-nagar News - नई मंडी कोतवाली पुलिस ने बदमाशों को किया है ट्रेस, शीघ्र खुलासे का दावा फालोअप: भूसा व्यापारी से लाखों की लूट के मामले में अहम सुराग मिले फालोअप: भूसा

भूसा व्यापारी से लूट के मामले में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे है। पुलिस ने पिछले कई दिनों की माथापच्ची के बाद बदमाशों की शिनाख्त कर ली है। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। नई मंडी कोतवाली पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा कर सकती है। वहीं थाना सिविल लाइन पुलिस भी चेन लुटेरों की तलाश में सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। चार दिन पूर्व नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए भूसा व्यापारी उज्जवल से 11 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देकर बदमाश शहर की तरफ फरार हो गए थे। पुलिस की चार टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला है। पुलिस सूत्रों की माने तो लूट के खुलासे में पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे है। पुलिस ने बदमाशों को टे्रस कर लिया है। पुलिस की सभी टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए जनपद से बाहर अपना डेरा जमाए हुए हैं। वहीं बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगातार दबिश दे रही है। पुलिस के हाथ जल्द ही बदमाशों के गिरेबान तक पहुंच सकते है। वहीं महावीर चौक पर महिला से चेन लूट के मामले में पुलिस ने कई स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरो को खंगाला है। बदमाश सरकूलर रोड से सुजडू चुंगी की तरफ भागे थे। नई मंडी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चन्द्र बघेल ने शीघ्र खुलासा करने का दावा किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।