बारातियों को कार की छत पर डांस करना पड़ा महंगा
Muzaffar-nagar News - गांव रसूलपुर दभेड़ी में बारातियों ने कारों की छत पर खड़े होकर डांस किया, जिससे उन्हें महंगा पड़ गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कारों का चालान कर दिया। यह घटना तब हुई जब बारात गांव जोगिया खेड़ा से आई...

गांव रसूलपुर दभेड़ी में बारातियों ने कारों की छत पर खड़े होकर डांस करना महंगा पड़ा गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन कारों का चालान कर दिया। फुगाना थाना क्षेत्र के गांव जोगिया खेड़ा से एक बारात गांव रसूलपुर दभेड़ी में आई थी। बारात जब लड़की वालों के मकान पर पहुंची, तो कुछ बारातियों ने कारों के ऊपर खड़े होकर डांस करना शुरु कर दिया। किसी ग्रामीण ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने तीन कारों पर चालान की कार्रवाई की है। इस सम्बंध में उमरपुर चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव ने बताया कि कारों के ऊपर डांस करने का वीडियो वायरल होने पर तीन कारों का चालान किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।