रिमांड पर आए वांछित दो चोरों से पुलिस ने चोरी का सामान बरामद किया
Muzaffar-nagar News - चोरी के बाद दोनों ने कोर्ट में कर दिया था सिरेंडर,आसपास क्षेत्र में लगे टॉवरों से सामान करते रहे है चोर

मोबाइल टॉवरों से चोरी करने वाले वांछित चल रहे दो चोरों का पुलिस ने रिमांड लिया। जिसमे पुलिस ने लाखों कीमत का सामान भी चोरी किया। रिमांड पर लाए गए दोनों चोरों ने चोरी करने के बाद कोर्ट में सिरेंडर कर जेल चले गए थे। चोर आसपास क्षेत्र से मोबाइल टॉवरों से सामान चोरी करते थे। कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि 23 जनवरी को अज्ञात चोरों ने इंण्डस भारती लिमिटेड कंपनी के मोबाइल टावरों से लाखों कीमत का आरआरयू चोरी कर लिया था। केस दर्ज के बाद पुलिस ने तीन दिन बाद चार चोरों को पकड लिया था, जिनसे लाखों कीमत का सामान भी बरामद किया था।पूछताछ के बाद दो चोरों के नाम प्रकाश में आए थे जो वांछित चल रहे थे। पुलिस की लगातार दबिश के चलते वांछित चल रहे दोनों चोरों ने कोर्ट में सिरेंडर कर जेल चले गए थे। मंगलवार को पुलिस ने केस में वांछित चल रहे जेल में बंद दोनों चोर मोनू शर्मा उर्फ दुश्यंत पुत्र सतबीर निवासी जमालपुर इंचौली मेरठ हाल निवासी शांतिनगर मूलचद बिहार खतौली ओर दीपक पुत्र मोहर सिंह निवासी सकौती बाइपास थाना दौराला मेरठ हाल निवासी सरकारी अस्पताल सकौती मेरठ को जेल से रिमांड पर लिया। दिनभर चली पूछताछ में दोनों चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने पांच आरआरयू बरामद किया है। बरामद सामान की कीमत लाखों में बताई गई है। रिमांड पूरा होने के बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।