आतंकी हमले के विरोध में निकाला मौन जुलूस
Muzaffar-nagar News - बुढ़ाना में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मौन जुलूस निकाला। जुलूस में आतंकियों को फांसी देने की मांग की गई। जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए और आतंकवाद के खिलाफ नारे...

बुढ़ाना। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने पहलगाव में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में मौन जुलूस निकाला। जमीयत के पदाधिकारियों ने आतंकियों को फांसी देने की मांग की। कस्बे के छोटे बाजार से निकाले गए मौन जुलूस में आतंकवाद मुर्दाबाद, आतंक का कोई मजहब नहीं, आतंकवाद नही चलेगा जैसे नारे लिखी पट्टियां उलेमा लेकर चल रहे थे। जुलूस कांधला रोड, नगर पंचायत कार्यालय से वापस छोटा बाजार के मदरसे पर आकर सम्पन्न हुआ। जुलूस में आसिफ क़ुरैशी, मुफ्ती असरार, मुफ्ती वसीम, मौलाना खालिद, हाफिज राशिद, बार संघ अध्यक्ष विनोद त्यागी, तौसीफ राही, राशिद मंसूरी, मौ. इसरार, इरशाद सलमानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।