Shivam Found Dead on Road Family Suspects Murder in Ratanpuri रामपुर कांटे के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जताई , Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsShivam Found Dead on Road Family Suspects Murder in Ratanpuri

रामपुर कांटे के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जताई

Muzaffar-nagar News - रामपुर कांटे के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जताई

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरSat, 12 April 2025 07:16 PM
share Share
Follow Us on
रामपुर कांटे के पास मिला युवक का शव, हत्या की आशंका जताई

रतनपुरी थाना क्षेत्र में रामपुर कांटे के समीप सड़क पर बाइक सवार युवक का शव मिला है। परिजनों ने हत्या के बाद शव को सड़क पर फेके जाने की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेज दिया है। गांव रामपुर निवासी शिवम पुत्र अजीत बडसू गांव में होटल पर कारीगर था। शुक्रवार की रात को होटल बंद कर अपने साढू गौरव को बाइक से कैलाश नगर छोड़ने गया, उसके बाद देर रात तक घर नहीं लौटा। परिजनों ने शिवम की तलाश शुरू कर दी। इसी दौरान सूचना मिली कि रामपुर काटे के समीप सड़क पर शिवम का शव पड़ा हुआ है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने शिवम की हत्या के बाद शव को सड़क पर फेके जाने की आशंका जताई है। बताया कि शिवम की बाइक बडसू में एक दुकान के पास क्षतिग्रस्त खड़ी मिली है। उसके जूते करीब 500 मीटर दूर सड़क पर मिले। पुलिस घटना को हादसा मान रही है, जबकि परिजन हत्या के बाद शव को सड़क पर फेके जाने के आशंका जता रहे हैं। बताया गया है कि शिवम की शादी तीन वर्ष पूर्व हुई थी उसके दो बच्चे भी हैं। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर होकर बुरा हाल हो गया है।

----

चार युवक हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद

रामपुर निवासी शुभम का शव मिलने के बाद परिजनों में जहां कोहराम मचा रहा, वहीं पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। बताया गया कि जिस जगह पर युवक का शव पड़ा हुआ था वहां से करीब सात सौ मीटर की दूरी पर मृतक की बाइक एक दुकान के सामने खड़ी मिली। दुकान के आसपास लगे सीसी फुटेज को खंगाला गया तो मृतक की बाइक को ई रिक्शा में रखकर कर चार युवक लाते हुए नजर आए। युवकों ने बाइक को दुकान के सामने खड़ा कर ई रिक्शा से वापस लौट गए। सीसीटीवी फुटेज को देखकर पुलिस भी हत्या की आशंका जता रही है। पुलिस ने चारों युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।