रामराज में चार ट्यूबवेलों पर चोरी, रिपोर्ट दर्ज नहीं
Muzaffar-nagar News - रामराज क्षेत्र में महमूदपुर मुंगेर के जंगल में चोरों ने चार ट्यूबवेलों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का कीमती सामान चुरा लिया। पीड़ित किसानों ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। कुछ...

रामराज क्षेत्र में ट्यूबवेलों पर चोरी रुकने का नाम ले रही है। मंगलवार को चोरों ने गांव महमूदपुर मुंगेर के जंगल में स्थित चार ट्यूबवेलों का ताला तोड़कर हजारों रुपये का कीमती सामान चोरी कर लिया। समाना उर्फ रामराज निवासी बलकार सिंह, जगतार सिंह व हरप्रीत सिंह व महमूदपुर मुंगर निवासी लखविंद्र सिंह की ट्यूबवेल महमूदपुर के जंगल में स्थित है । चोरों ने चारों किसानों की ट्यूबवेलों के कमरों का ताला तोड़कर यहां से पांच मोटर सहित तांबे का तार सहित कीमती सामान चोरी कर लिया। पीड़ित किसानों ने रामराज थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।
बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी गांव लालपुर रहड़वा के ग्यारहला फार्म से भाजपा नेता रोहित बंसल, गांव नीलवाला से भूपेंद्र कुमार, बरन सिंह व जयविन्दर सिंह तथा गांव महमूदपुर में स्थित पंजाब निवासी प्रीतपाल सिंह के फार्म पर स्थित ट्यूबवेल से हजारों का सामान चोरी कर लिया था । पुलिस ने अभी तक कोई मामला दर्ज भी नहीं किया है। सीओ जानसठ यतेन्द्र नागर ने कहा कि चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।