छपार टोल प्लाजा पर तीन घंटे तक लगा रहा लंबा जाम
Muzaffar-nagar News - छपार टोल प्लाजा पर तीन घंटे तक लगा रहा लंबा जाम

दिल्ली-देहरादून एनएच 58 हाईवे पर छपार स्थित टोल प्लाजा पर गुरुवार के दिन लगभग तीन घंटे तक जाम लग रहा। लंबे जाम की स्थिति से वाहन चालकों को बड़ी परेशानी से जूझना पड़ा। हाईवे पर छपार टोल प्लाजा पर आए दिन जाम की समस्या बनती जा रही है। जाम के चलते वाहन स्वामीयों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है। जाम में मरीज को ले जाती एंबुलेंस भी फंस जाती है। गुरुवार के दिन सरकारी छुट्टी होने के कारण हाईवे पर वाहनों की संख्या बढ़ गई। दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात के लोग छुट्टी के चलते हरिद्वार, ऋषिकेश व देहरादून घूमने गए थे। वापसी में छपार टोल प्लाजा पर वाहनों की संख्या अधिक बढ़ गई। उधर वाहन स्वामी एवं टोल कर्मियों के बीच देरी से टोल वसूलने को लेकर झड़प भी हुई। छपार टोल प्लाजा पर लगभग तीन घंटे तक आधा किलोमीटर तक लंबा जाम रहा। उधर टोल मैनेजर प्रवीण कुमार का कहना है कि अत्यधिक वाहनों के आवागमन की वजह से जाम की स्थिति पैदा हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।