Tragic Bike Accident Claims Life of 18-Year-Old Saurabh in Bhopa बारात में जा रहे बाइक सवार युवक की हादसे मे मौत, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsTragic Bike Accident Claims Life of 18-Year-Old Saurabh in Bhopa

बारात में जा रहे बाइक सवार युवक की हादसे मे मौत

Muzaffar-nagar News - भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ के 18 वर्षीय सौरभ की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई। सौरभ और उसके साथी शोकेंद्र, बरात में शामिल होने जा रहे थे, जब उनकी बाइक फिसल गई। सौरभ को गंभीर हालत में अस्पताल ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 02:28 AM
share Share
Follow Us on
बारात में जा रहे बाइक सवार युवक की हादसे मे मौत

भोपा थाना क्षेत्र के गांव बिहारगढ़ निवासी 18 वर्षीय सौरभ पुत्र राजेंद्र चौहान अपने पडोसी शोकेंद्र पुत्र सूरज कश्यप के साथ बाईक द्वारा गांव के अभिषेक चौहान की बरात मे उत्तराखण्ड के रायगढ़ी जा रहा था। जैसे ही वह भोकरहेड़ी-लकसर मार्ग पर मजलिसपुर तोफिर गांव स्थित पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तभी उनकी बाइक किसी कारण फिसल गयी। सड़क पर गिरने से सौरभ व शोकेंद्र घायल हो गये। घायलों को भोपा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर ले जाया गया। जहां से गंभीर हालत के चलते सौरभ को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। जहां चिकित्सक ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता राजेंद्र चौहान ने घटना को इत्तीफाकन बताते हुए पुलिस कार्रवाई से इंकार कर दिया। सौरभ की मौत से गांव मे शोक की लहर दौड़ गयी। वहीं पिता राजेंद्र माता प्रवेश भाई सोनित, विनीत व बहन का रोरोकर बुरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।