हाईस्कूल व इंटर का परीक्षा परिणाम आज होगा घोषित
Muzaffar-nagar News - उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम आज दोपहर 12 बजे जारी होंगे। मुजफ्फरनगर में कुल 57,477 छात्रों ने परीक्षा दी थी, जिसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र शामिल हैं। परीक्षा...

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के बाद आज परीक्षा के परिणाम जारी हो सकती हैं। बोर्ड के अनुसार दोपहर 12 बजे के बाद परीक्षा परीणाम जारी होगा। मुजफ्फरनगर में हाई स्कूल के 29571 छात्र-छात्राएं व इंटरमीडिएट के 27906 बोर्ड परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिनके परीक्षा परिणाम आज जारी होंगे। मुजफ्फरनगर में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की परीक्षाएं 72 केंद्रों पर हुई थी। इसके बाद मूल्यांकन कार्य चार केंद्रों पर हुआ। फरवरी में शुरू हुई परीक्षाएं 12 मार्च को खत्म हुई थी। इस परीक्षा में हाईस्कूल के लिए संस्थागत 29332 और प्राइवेट 239 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। वहीं इंटरमीडिएट के संस्थागत 26204 और प्राइवेट 1702 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी। कुल दोनों कक्षाओं से 57,477 बोर्ड परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिनके परीक्षा परिणाम आज जारी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।