राज्य शूटिंग बाल चैंपियनशिप में कांस्य पदक व ट्रॉफी जीती
Muzaffar-nagar News - उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बाल चैंपियनशिप का आयोजन 26 और 27 अप्रैल को वाराणसी में हुआ। मुजफ्फरनगर की सब जूनियर बालकों की टीम ने आजमगढ़ को हराकर कांस्य पदक जीता। टीम में शिवांश, आशीर्वाद, अंश, राज...

44वीं सब जूनियर बालक एवं बालिका उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग बाल चैंपियनशिप का आयोजन 26 व 27 अप्रैल को वाराणसी के एलएचके स्कूल में किया गया। चैम्पियनशिप में मुजफ्फरनगर की सब जूनियर बालकों की टीम ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए आजमगढ़ की टीम को हराकर कांस्य पदक व ट्रॉफी अपने नाम की। चैंपियनशिप में टीम मे शिवांश,आशीर्वाद, अंश, राज बालियान, अभिनव, आर्यन कुमार, मौ. आतिफ का प्रदर्शन अच्छा रहा और सब जूनियर बालिका वर्ग ने पांचवा स्थान प्राप्त किया। चौधरी चरण सिंह स्टेडियम में पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला उप क्रीड़ाधिकारी भूपेन्द्र सिंह यादव, शूटिंग बाल संघ के अध्यक्ष सत्यवीर सिंह मलिक, उपाध्यक्ष डा. अनुज कुमार, शूटिंग बाल संघ के महासचिव पवन कुमार, ग्रामोत्थान जूनियर हाई स्कूल बरवाला के प्रधानाचार्य ब्रजवीर सिंह बलियान, देविन्द्र सिंह, गौरव कुमार, अंकुर कुमार, अंतराष्ट्रीय पैरा एथलीट विजय कुमार मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।