World Earth Day Debate on Industrialization Globalization and Urbanization at SD College औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण मानव जीवन के लिए वरदान पर हुई डिबेट, Muzaffar-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMuzaffar-nagar NewsWorld Earth Day Debate on Industrialization Globalization and Urbanization at SD College

औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण मानव जीवन के लिए वरदान पर हुई डिबेट

Muzaffar-nagar News - जानसठ रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड अर्थ डे पर औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण के लाभों पर डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फर नगरWed, 23 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण मानव जीवन के लिए वरदान पर हुई डिबेट

जानसठ रोड स्थित एसडी कॉलेज ऑफ इन्जीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में वर्ल्ड अर्थ डे के पर औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण मानव जीवन के लिए वरदान विषय पर छात्र-छात्राओं के लिये डिबेट प्रतियोगिता का आयोजन का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया। सचिव अनुभव कुमार ने कहा कि 21वीं सदी में मानव जीवन में जो सबसे बड़े परिवर्तन आए हैं, उनमें औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण सबसे प्रमुख हैं। औद्योगीकरण, वैश्वीकरण और शहरीकरण, इन तीनों ने मानव जीवन को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त बनाया है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी समृद्ध किया है। इनका संतुलित उपयोग मानवता के लिए वरदान सिद्ध हो सकता हैं। प्रतियोगता में इनफारमेशन टैक्नोलोजी चतुर्थ वर्ष के लक्ष्य शर्मा ने प्रथम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स प्रथम वर्ष की स्वास्ती शर्मा ने द्वितीय व आर्टिफिशियल इंटेलिजेन्स प्रथम वर्ष के आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।