nurse was with her lover in labor room when in laws arrived with husband extra marital affair chaos in hospital कमरे में प्रेमी के साथ थी नर्स, तभी पहुंच गया उसका पति; फिर ये हुआ, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़nurse was with her lover in labor room when in laws arrived with husband extra marital affair chaos in hospital

कमरे में प्रेमी के साथ थी नर्स, तभी पहुंच गया उसका पति; फिर ये हुआ

  • उन्‍होंने नर्स और उसके प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को एक साथ देखकर पति और ससुरालवाले हैरान रह गए। गुस्‍साए पति ने नर्स के प्रेमी की धुनाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और पति दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की है।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, कानपुर। हिन्‍दुस्‍तानSun, 8 Dec 2024 09:59 AM
share Share
Follow Us on
कमरे में प्रेमी के साथ थी नर्स, तभी पहुंच गया उसका पति; फिर ये हुआ

यूपी के कानपुर के एक सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) पर गजब बवाल हो गया। वहां अस्‍पताल के लेबर रूम में बने कमरे में एक नर्स अपने प्रेमी के साथ थी। तभी वहां नर्स का पति और ससुरालवाले पहुंच गया। उन्‍होंने नर्स और उसके प्रेमी को रंगे हाथों पकड़ लिया। दोनों को एक साथ देखकर पति और ससुरालवाले हैरान रह गए। गुस्‍साए पति ने नर्स के प्रेमी की जमकर धुनाई कर दी। हंगामे के बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और पति दोनों को पकड़ लिया और थाने ले गई। वहां काफी देर तक चली पंचायत और बहस के बाद पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग के आरोप में कार्रवाई की है।

वह सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र में संविदा पर स्‍टाफ नर्स के पद पर तैनात है। उसके ससुरालीजनों का आरोप है कि इलाके के एक युवक के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा है। महिला की नाइट शिफ्ट में ड्यूटी रहती है। जिसके चलते वह देर शाम को सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र (सीएचसी) जाती है। महिला के पति ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम को महिला घर से ड्यूटी जाने के लिए निकली थी। पति और ससुराल वालों को उस पर संदेह था। वे लोग शनिवार तड़के सीएचसी पहुंच गए। वहां पता चला कि नर्स लेबर रूम में है। सब वहां पहुंचे तो उन्हें लेबर रूम के बगल में बने कमरे में नर्स, प्रेमी के साथ मिली। प्रेमी ने वहां से भागने का प्रयास किया। तभी पति समेत ससुरालियों ने पकड़कर उसे पीट दिया। पुलिस पति व प्रेमी को थाने ले आई। जहां पर दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई की गई। थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि शांतिभंग की कार्रवाई की गई है।

सरकारी अस्‍पताल में नर्स और उसके प्रेमी के साथ पति और ससुरालवालों के विवाद की काफी चर्चा हो रही है। यह सारा हंगामा शनिवार तड़के हुआ। नर्स लेबर रूम के कमरे में थी। उसे ढूंढते हुए प्रेमी और ससुराल के लोग कमरे में ही पहुंच गए। वहां का नज़ारा देख सब हैरान रह गए। पति के गुस्‍से का ठिकाना नहीं रहा। वह नर्स के प्रेमी से भिड़ गया। प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने बीच बचाव की कोशिश की लेकिन पति के तेवर देखकर किनारे हो गए। इसी बीच किसी ने पुलिस को इस हंगामे की जानकारी दे दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।