Animals Struggle for Water Amid Scorching Heat in Koonch इंसान ही नहीं गर्मी ने पशु-पक्षियों को भी किया बेहाल, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsAnimals Struggle for Water Amid Scorching Heat in Koonch

इंसान ही नहीं गर्मी ने पशु-पक्षियों को भी किया बेहाल

Orai News - कोंच में गर्मी से तापमान 44-45 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। इंसान और जानवर दोनों ही पानी की तलाश में भटक रहे हैं। रविवार को तेज धूप में जानवरों ने विभिन्न तरीकों से अपनी प्यास बुझाने की कोशिश की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSun, 20 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
इंसान ही नहीं गर्मी ने पशु-पक्षियों को भी किया बेहाल

कोंच। गर्मी के मौसम में जहां तापमान के 44-45 डिग्री तक पहुंचने के आसार हैं। ऐसे में इंसान तो गर्मी से बेहाल हैं ही साथ ही पशु-पक्षियों को भी पानी की तलाश में इधर उधर भटकना पड़ रहा है। रविवार को तेज धूप और आसमान से बरसती आग में लोग घरों में कैद थे, तब बेजुबान पानी के लिए इधर-उधर उछलकूद में लगे हुए थे। कहीं दूर दूर तक पानी नहीं दिखता नजर आया। तब बेजुबान जानवरो ने ऐसे कुछ अंदाज में प्यास बुझाने की कोशिश की जो तस्वीरें कैमरे में कैद हुई। यहां गिलहरी पानी की तलाश में एक मकान की छत पर पहुंच गई। और उसने पाइप लाइन से पानी पीने की कोशिश की।तहसील परिसर की यह तस्वीर मिली है। यहां भी प्यासे घूम रहे बंदर ने जब नजदीक नल से पानी गिरता देखा तो उसकी टोटी खोल दी और फुब्बारा खोल तुरंत अपनी प्यास बुझाने लगा इसी तरह दूसरी तस्वीर में एक बंदर प्लास्टिक केन से अपनी प्यास बुझा रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।