जिला अस्पताल के डॉक्टर के सरकारी आवास में चोरों का धावा, लाखों के जेवर और नगदी पार
Orai News - उरई के पटेल नगर क्षेत्र में डॉक्टर के सरकारी आवास में चोरी हुई। चोरों ने विंडो एसी के कांच को तोड़कर घर में प्रवेश किया और अलमारी से नकदी और लाखों के जेवरात चुरा लिए। डॉक्टर अपने परिवार के साथ...
उरई। संवाददाता शहर के पटेल नगर क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित डॉक्टर के सरकारी आवास में चोरी हो गई। चोर जिला अस्पताल में तैनात डॉक्टर के घर में विंडो एसी की जगह लगे कांच को तोड़कर घर में घुसे और अलमारी में रखी नकदी के साथ लाखों के जेवरात चुरा लिए। डॉक्टर अपने परिवार के साथ हमीरपुर में एक रिश्तेदार की तेरहवीं में गए थे। जिला चिकित्सालय में कार्यरत डॉ. सुजीत राजपूत शहर के पटेल नगर क्षेत्र में मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने स्थित सरकारी आवास में परिवार सहित रहते है जो दो दिन पहले अपने परिवार के साथ हमीरपुर में एक रिश्तेदार की तेरहवीं में गए थे।
इस दौरान ही देर रात को चोरों ने उनके सरकारी आवास पर धावा बोल दिया। चोर विंडो एसी की जगह लगे कांच को तोड़कर घर में घुसे। उन्होंने अलमारी में रखी नकदी और जेवरात चुरा लिए। सोमवार देर रात जब वे घर लौटे तो कमरों का सामान बिखरा हुआ था। अलमारी टूटी हुई थी। डॉक्टर की पत्नी के करीब 14 लाख रुपए के गहने और नकदी चोरी हो गई। सूचना मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने जांच की। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। यह इलाका सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय भी यहीं स्थित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।