Leopard Dies in Accident on Bundelkhand Expressway बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsLeopard Dies in Accident on Bundelkhand Expressway

बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

Orai News - बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात एक तेंदुआ सड़क पार करते समय वाहन की टक्कर से मारा गया। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर तेंदुए के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईFri, 21 March 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत

कुठौंद (उरई), संवाददाता। बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर बुधवार रात वाहन की टक्कर से तेंदुए की मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

कुठौंद थाना क्षेत्र स्थित यमुना नदी के किनारे बुधवार रात जंगल से निकला एक तेंदुआ बुन्देलखंड एक्सप्रेस-वे पर आ गया। हाईवे पार करते समय किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी। तेंदुए की मौके पर ही मौत हो गई। यहां से गुजरे वाहन चालकों ने तेंदुए को पड़ा देखा तो वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में वन विभाग की टीम पहुंची और तेंदुए की जांच की। जांच के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। टीम तेंदुए के शव को लेकर अपने साथ चली गई। उधर, तेंदुए की चहलकदमी से आसपास के गांवों के लोगों में दहशत को माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।