Maharana Pratap Jayanti Celebrated Karni Sena Honors the Valor and Legacy of a Warrior आन बान और शान के प्रतीक थे योद्धा महाराणा प्रताप, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsMaharana Pratap Jayanti Celebrated Karni Sena Honors the Valor and Legacy of a Warrior

आन बान और शान के प्रतीक थे योद्धा महाराणा प्रताप

Orai News - उरई। शौर्य और साहस के प्रतीक कहे जाने वाले और क्षत्रियों की आन, बान आन बान और शान के प्रतीक थे योद्धा महाराणा प्रताप

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
आन बान और शान के प्रतीक थे योद्धा महाराणा प्रताप

उरई। शौर्य और साहस के प्रतीक कहे जाने वाले और क्षत्रियों की आन, बान और शान महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई। इस मौके पर करणी सेना भारत ने कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें याद कर कहा कि महाराणा प्रताप संघर्षों के योद्धा थे। उन्होंने साहस और शौर्य से दुश्मनों को पराजित कर जीत हासिल की। जयंती के मौके पर करणी सेना भारत के जिला प्रभारी जितेंद्र सिंह व जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण चौहान ने चुर्खी रोड स्थित महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने देश के लिए कई अभूत पूर्व काम किया, जिनसे हम सभी को सीख लेने की जरुरत है।

संगठन के लोगों ने आज के युवा वर्ग को महाराणा प्रताप के विचारों को आत्मसात करने के साथ ही उनके पदचिन्हों पर चलने को प्रेरित किया गया। इस दौरान नबाव सिंह, रमेश सिंह, रमन सिंह, गजेंद्र सिंह, लाखन सिंह, मिस्टर सिंह, आनंद सिंह, विनय, विनोद तिवारी, चंद्रपाल सिंह और पवन सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।