Strict Enforcement Against Traffic Rule Violations in Urai 121 E-Rickshaws Fined हफ्ते भर में 121 ई रिक्शा के हुए चालान, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsStrict Enforcement Against Traffic Rule Violations in Urai 121 E-Rickshaws Fined

हफ्ते भर में 121 ई रिक्शा के हुए चालान

Orai News - उरई में शासन के निर्देश पर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान जारी है। एक हफ्ते में 121 ई-रिक्शा के चालान हुए हैं। परिवहन विभाग की टीमें बिना पंजीयन, वैध दस्तावेजों और हाइ...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 9 April 2025 04:53 AM
share Share
Follow Us on
हफ्ते भर में 121 ई रिक्शा के हुए चालान

उरई। शासन के निर्देश पर जिले भर में नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के अभियान जारी है। साथ ही एक हफ्ते के अंदर 121 ई रिक्शा के चालान हो चुके हैं। आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी। शासन के आदेश के अनुक्रम में जिले भी में परिवहन विभाग की टीमें लगातार अभियान चला रही हैं। एआरटीओ प्रशासन सुरेश कुमार ने बताया कि एक से आठ अप्रैल तक टीमों द्वारा संयुक्त रुप से जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बिना पंजीयन, बिना वैध प्रपत्रों, बिना हाइ सिक्योरिटी नम्बर प्लेट या बिना वैध चालक लाइसेंस व नावालिगों द्वारा ई-रिक्शा का संचालन करने के अभियोग में अभियान चलाकर 124 ई-रिक्शा के विरुद्ध चालान की कार्यवाही की गई है। साथ ही ई-रिक्शा चालकों को बिना वैध प्रपत्रों के ई-रिक्शा का संचालन न करने और क्षमता से अधिक सवारियाँ बैठायें न बैठाये जाने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। उन्होंने अपील की है कि वह बिना पंजीयन प्रमाण पत्र, फिटनेस प्रमाण पत्र, बीमा तथा बिना एचएसआरपी नम्बर प्लेट के अपने ई-रिक्शा वाहन को मार्ग पर संचालित न करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।