Tragic Car Accident in Kota Claims Lives of Family from Ahmedabad कोटा सड़क हादसे में परधानी के दंपति व बेटी की मौत से मातम, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsTragic Car Accident in Kota Claims Lives of Family from Ahmedabad

कोटा सड़क हादसे में परधानी के दंपति व बेटी की मौत से मातम

Orai News - माधौगढ़। अहमदाबाद से घर रेंडर थाना क्षेत्र के परधानी आ रहे परिवार की कोटा सड़क हादसे में परधानी के दंपति व बेटी की मौत से मातम

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईSat, 10 May 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
कोटा सड़क हादसे में परधानी के दंपति व बेटी की मौत से मातम

माधौगढ़। अहमदाबाद से घर रेंडर थाना क्षेत्र के परधानी आ रहे परिवार की कार मंगलवार रात राजस्थान के कोटा में पोल से टकरा गई थी, जिसमें कार सवार दंपति और बेटी के साथ ड्राइवर की मौत हो गई। हादसे में गांव के तीन लोगों की मौत की खबर जब आई तो पूरा गांव गमगीन हो गया। रेंडर थाना क्षेत्र के परधानी के 45 वर्षीय सतीश जाटव अहमदाबाद में एक कंपनी में सुपरवाइजर थे। 40 वर्षीय पत्नी कुसुम व 18 वर्षीय पुत्री रितिका उर्फ चेरी रहती थी। सतीश जाटव के गांव में 13 मई को चाचा संतराम के पुत्र विवेक की शादी थी।

इसी में शामिल होने के लिए वह कार से आ रहे थे। छह मई मंगलवार की रात को कार दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर राजस्थान के कोटा पहुंची तो पोल से टकरा गई, जिससे कार में सवार दंपति सतीश पत्नी कुसुम बेटी रितिका व कार चालक विशाल निवासी बिहार की भी मौत हो गई। दो दिन बाद शव घर आने के बाद चीख पुकार मच गई। भतीजे सुभाष ने बताया कि सतीश के पिता राजाराम व मां शांति देवी का रो रोकर बुरा हाल है। घर पर शव आने के बाद अंतिम संस्कार करा दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।