Waterlogging Issues in Sirsa Kalaar Affecting School Children मुख्य रास्ते में जल निकासी न होने से परेशान ग्रामीण और स्कूल जाने वाले बच्चे, Orai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsOrai NewsWaterlogging Issues in Sirsa Kalaar Affecting School Children

मुख्य रास्ते में जल निकासी न होने से परेशान ग्रामीण और स्कूल जाने वाले बच्चे

Orai News - सिरसाकलार के वर्मा मुहल्ले में जल निकासी की समस्या के कारण ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले बच्चों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चे कीचड़ में गिरकर स्कूल नहीं पहुंच पा रहे हैं। ग्रामीणों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, उरईWed, 14 May 2025 09:28 AM
share Share
Follow Us on
मुख्य रास्ते में जल निकासी न होने से परेशान ग्रामीण और स्कूल जाने वाले बच्चे

सिरसाकलार। संवाददाता सिरसाकलार के थाने के पास वर्मा मुहल्ले वाली गली में जल निकासी न होने की वजह से ग्रामीण और सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को काफी दिक्कत होती है कभी कभी बच्चे उसी रास्ते में भर कीचड़ में फसल कर गिर जाते हैं जिससे वह स्कूल भी नहीं जा पाते स्कूली बच्चों को इस कीचड़ भरे गड्ढे में पैर रखकर निकालना पड़ता है जिससे उनकी स्कूली ड्रेस तक गंदी हो जाती है। ग्रामीणों ने बताया कि रास्ते में दो बड़े-बड़े गड्ढे हैं और नाली रास्ते से ऊपर है जिसकी वजह से नाली का पानी रास्ते में भर जाता है तथा घरों से भी निकलने वाला पानी उसी गड्ढे में भर जाता है।

इसकी शिकायत भी कई बार प्रधान दृगपाल से की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीण छोटू मिश्रा, गोपी भास्कर,राजू भास्कर, कैलाश,दुर्गा वर्मा,हरेंद्र वर्मा, मोनू वर्मा,आलोक आदि लोगों ने बताया कि अगर इस जल भराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो ब्लॉक स्तर और जिला स्तर पर शिकायत करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।