PAC jawan left girl bad state trapped her love trap and looted her honour also made an obscene video पीएसी जवान ने युवती को कहीं का नहीं छोड़ा, प्रेमजाल में फंसाकर लूट ली आबरू; अश्लील वीडियो भी बनाया, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़PAC jawan left girl bad state trapped her love trap and looted her honour also made an obscene video

पीएसी जवान ने युवती को कहीं का नहीं छोड़ा, प्रेमजाल में फंसाकर लूट ली आबरू; अश्लील वीडियो भी बनाया

  • पीलीभीत में एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी आबरू लूटने का मामला सामने आया है। युवती ने पीएसी जवान पर मोहब्बत में धोखा देने का आरोप लगाया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 13 April 2025 05:08 PM
share Share
Follow Us on
पीएसी जवान ने युवती को कहीं का नहीं छोड़ा, प्रेमजाल में फंसाकर लूट ली आबरू; अश्लील वीडियो भी बनाया

यूपी के पीलीभीत में एक युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी आबरू लूटने का मामला सामने आया है। युवती ने पीएसी जवान पर मोहब्बत में धोखा देने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप है कि पीएसी जवान ने प्रेमजाल में फंसाकर उसके साथ चार साल तक शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद शादी करने से इंकार कर दिया। आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर सुनगढ़ी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी पहचान एक सहेली के माध्यम से बरेली जनपद के थाना बहेड़ी क्षेत्र के ग्राम खजुरीखेड़ा निवासी लेखराज पुत्र ओमप्रकाश से हुई थी, जोकि पीएसी मथुरा में कार्यरत है।

आरोपी का पीड़िता की सहेली के घर आना जाना था। लेखराज ने प्रेमजाल में फंसाया और दोनों की मोबाइल पर बात होने लगी। शादी का झांसा देकर चार साल में कई बार यौन शोषण किया। आठ सितंबर को जब लेखराज से बात हुई तो उसने गाली गलौज की। पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजता रहा। इसकी शिकायत आरोपी के भाई मुरारीलाल, प्रेमशंकर, भांजे अर्जुन और बहन राजेश्वरी से की। इस पर परिवार वालों ने भी अभद्रता कर अपमानित किया। जान से मारने की धमकी दी गई। पूर्व में थाना सुनगढ़ी पर शिकायत की गई तो लेखराज के पुलिस विभाग में होने के कारण कोई सुनवाई नहीं हुई।

17 सितंबर 2024 एसपी से शिकायत की गई। इसके बाद आरोपी ने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया। ये झांसा दिया था कि शिकायत वापस लेने पर पीड़िता से शादी कर लेगा। कई अन्य लोगों से दबाव डालकर समझौतानामा पर हस्ताक्षर करा लिए। दो माह बाद नवंबर 2024 को पीड़िता को मिलने बुलाया और धमकाते हुए कहा कि अगर कानूनी कार्रवाई करने की कोशिश की तो इस समाज में बदनाम कर देगा। उसने कुछ आपत्तिजनक वीडियो और फोटो वायरल करने की धमकी भी दी। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, अश्लील वीडियो बनाई

वहीं दूसरी ओर सदर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती ने थाना बरखेड़ा पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें कहा गया कि वह वर्तमान समय में बरखेड़ा कस्बे में रह रही है। उसका निकाह बरखेड़ा के वार्ड नंबर 5 निवासी चांद मियां से तय हुया था। उस समय चांद मियां के बड़े भाई कमर, बहनोई हनीफ, अफरोज, बहन शबाना शाहीन, भांजा नाज़िम, सभी लोग मौजूद थे। 26 मई 2023 को मंगनी होने के बाद 27 जुलाई 2023 को बरखेड़ा स्थित मकान पर चांद मियां उसको घर में अकला पाकर अपने दो दोस्तों के साथ घर मे घुस आया। आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके दोस्तों ने अश्लील वीडियो बना ली। आरोपी ने किसी से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। उसका वीडियो वायरल करते हुए बदनाम करने की धमकी दी। आरोपी लगातार शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बाइ में निकाह करने के लिए 25 लाख रुपये की मांग की गई। रुपये न देने पर शादी करने से इंकार कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।