Transport Department s License Issuance Irregularities in Sant Kabir Nagar उच्चाधिकारियों के आदेश को नहीं मानता आरटीओ आफिस, लाइसेंस जारी करने में मनमानी, Padrauna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPadrauna NewsTransport Department s License Issuance Irregularities in Sant Kabir Nagar

उच्चाधिकारियों के आदेश को नहीं मानता आरटीओ आफिस, लाइसेंस जारी करने में मनमानी

Padrauna News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले का परिवहन विभाग अपने उच्चाधिकारियों के आदेश

Newswrap हिन्दुस्तान, पडरौनाFri, 28 March 2025 03:08 PM
share Share
Follow Us on
उच्चाधिकारियों के आदेश को नहीं मानता आरटीओ आफिस, लाइसेंस जारी करने में मनमानी

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले का परिवहन विभाग अपने उच्चाधिकारियों के आदेश की अनदेखी कर रहा है। इस कार्यालय में मनमानी तरीके से लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं। हालत यह है कि जो लोग शारीरिक रूप से अनफिट हैं उनका भी लाइसेंस बन जा रहा है। ऐसे में यदि विभाग की यही कार्य शैली रही तो सड़क हादसें में कमी नही हो सकती है। परिवहन निदेशालय ने तीन माह पूर्व ही आनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी होने पर ही संबंधित का लाइसेंस जारी करने का आदेश दिया है लेकिन इन आदेश पर विभाग के कर्मी अमल नहीं कर रहे हैं।

पूर्व में लाइसेंस बनवाने के लिए ऑफलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का होना आवश्यक रहा। इस व्यवस्था के तहत आए दिन बिचौलियों के माध्यम से आवेदक स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनवा लेते थे। जिस पर विभाग के द्वारा संबंधित का यह लाइसेंस जारी हो जाता था। सड़क हादसे के बढ़ते आंकड़ों में यह कड़ी बहुत ही महत्वपूर्ण साबित रही, लेकिन विभाग के नए आदेश के क्रम में लाइसेंस बनवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र होना आवश्यक है। यदि आवेदक का ऑनलाइन यह प्रमाण पत्र जारी नहीं मिलता है तो लाइसेंस निर्गत नहीं हो सकता।

परिवहन निदेशालय तीन माह पूर्व एआरटीओ को इस आशय का पत्र भी भेजा चुका है। जिस पर विभाग के द्वारा अमल करते हुए सीएमओ को एक पत्र भेजा गया जिसमें कहा गया कि लाइसेंस बनवाने वाले आवेदक का स्वास्थ्य प्रमाण पत्र ऑनलाइन जारी होगा। जिस पर सीएमओ डा. रामानुज कनौजिया ने तीन सदस्यीय कमेटी भी गठित कर दिया है। इन सभी चिकित्सकों का आईडी व पासवर्ड भी जारी हो चुका है। फिर भी विभाग द्वारा इन चिकित्सकों के पास स्वास्थ्य प्रमाणपत्र बनाने के लिए आवेदन नहीं भेजा जा रहा है। जबकि प्रतिदिन परिवहन विभाग से दर्जन भर से अधिक लाइसेंस जारी किए जा रहे हैं।

एआरटीओ, प्रशासन प्रियंवदा सिंह ³ने कहा कि ऑनलाइन स्वास्थ्य प्रमाण पत्र जारी होने पर ही ड्राइविंग लाइसेंस निर्गत किया जाएगा। सभी को इस आशय का निर्देश दे दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।