कन्या सुमंगला योजना में 11 बच्चियों का कराया कन्या जन्मोत्सव
Pilibhit News - कन्या सुमंगला योजना में 11 बच्चियों का कराया कन्या जन्मोत्सव -बाल विवाह के दुष्परिणाम के बारे में विस्तार से दी गई जानकारी -ब्लाक मरौरी सभागा

पीलीभीत, संवाददाता। मरौरी ब्लाक सभागार में ब्लाक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक की गई, जिसमें महिला कल्याण विभाग की योजनाएं बताई गई। कन्या सुमंगला योजना में 11 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव कराया गया और एजूकेशन किट वितरित की गई। संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर ने ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति बैठक के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि जरूरतमंद बच्चों को योजनाओं से लाभान्वित किये जाने का कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही महिला कल्याण विभाग से संचालित योजनाओं के कन्या सुमंगला योजना, बाल सेवा योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना आदि से लाभान्वित किया जा रहा है।
चाइल्ड हेल्पलाइन के जिला समन्वयक निर्वान सिंह ने बाल विवाह करने के दुष्परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि 18 वर्ष की आयु की से कम की बलिका एवं 21 वर्ष की आयु से कम आयु के बालक का विवाह करना कानूनी अपराध है। वन स्टॉप सेंटर, दत्तक ग्रहण करने की पूर्ण प्रकिया बताई। स्वास्थ्य विभाग से एमओआईसी मरौरी सहीश पाल ने ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों को पोषण सम्बंधित जानकारी दी। शिक्षा विभाग से खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बच्चों की शिक्षा जी निरंतर जारी रखने का अनुरोध किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता चौधरी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को स्वास्थ्य सुरक्षा एवं बच्चों के पोषण के बारे में जानकारी दी। बीडीओ लियाकत अली ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि वह अपने कार्यों के साथ साथ ग्राम चौपाल, जागरुकता कार्यक्रम कराएं, जिससे सभी लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। ब्लॉक प्रमुख सभ्यता देवी वर्मा ने कहा कि ग्राम स्तर पर जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित कराएं। बच्चों एवं महिलाओं से सम्बंधित योजनाओं में ग्रामीणों के अधिक से अधिक आवेदन करवाएं। इसी क्रम में कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 11 बच्चियों का कन्या जन्मोत्सव कराया गया और 10 कन्या सुमंगला योजना की लाभान्वित बच्चियों को हाईजीन किट दी गई। कक्षा 6 की पांच बच्चियों को एजुकेशन किट वितरित की गई। इस मौके पर संरक्षण अधिकारी रमनदीप कौर, सेन्टर मैनेजर तृप्ति मिश्रा, काउंसलर अभिषेक शुक्ला, कर्मा राव, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां एवं समूह की महिलाएं उपस्थित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।