Bride Abused and Thrown Out Over Dowry Demand of 5 Lakhs Police Register Case दहेज न देने पर विवाहिता पर तेजाब फेंकने की धमकी, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBride Abused and Thrown Out Over Dowry Demand of 5 Lakhs Police Register Case

दहेज न देने पर विवाहिता पर तेजाब फेंकने की धमकी

Pilibhit News - दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर विवाहिता साईना को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुराल वालों ने तेजाब फेंकने की धमकी भी दी। विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 27 April 2025 06:55 PM
share Share
Follow Us on
दहेज न देने पर विवाहिता पर तेजाब फेंकने की धमकी

दहेज में पांच लाख रुपये न देने पर विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके ऊपर तेजाब फेंकने की धमकी दी। पीलीभीत कोतवाली पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला डालचंद​ निवासी साईना पुत्री तजुद्दीन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमें कहा गया कि उसका निकाह दो वर्ष पूर्व दानिश पुत्र सत्तार निवासी मोहल्ला शेखान थाना डिवाई जिला बुलंदशहर से हुआ था। आरोप है कि शादी के बाद से ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। दहेज न देने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी। इसी बीच उसने एक पुत्र का जन्म दिया। जिसका सारा खर्चा भी मायके पक्ष के लोगों ने उठाया। ससुराल पक्ष के लोग दूसरी शादी कर देने की धमकी भी देने लगे। जिसकी ​शिकायत उसने अपने मायके पक्ष के लोगों से कही। मायके पक्ष के लोगों ने समझाने का प्रयास भी किया लेकिन उनका रवैया नहीं बदला। ससुरालियों ने उसके उपर तेजाब फेंकने की धमकी भी दी। इसके बाद मारपीट कर उसको घर से निकाल दिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर प​ति दानिश, सास शमीम बेगम, नंद नाजरीन, देवर आरिफ के ​खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।