Conflict Erupts Over Wheat Harvesting in Bahadarabad Two Injured in Shooting Incident गोविंदपुर में दो पक्षों में मारपीट में दो गंभीर घायल, Haridwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsHaridwar NewsConflict Erupts Over Wheat Harvesting in Bahadarabad Two Injured in Shooting Incident

गोविंदपुर में दो पक्षों में मारपीट में दो गंभीर घायल

हरिद्वार, संवाददाता। बहादराबाद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में शनिवार देर रात गेहूं काटने के दौरान एक ही गांव के दो पक्षों में मारपीट हो गई।

Newswrap हिन्दुस्तान, हरिद्वारSun, 27 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
गोविंदपुर में दो पक्षों में मारपीट में दो गंभीर घायल

बहादराबाद थाना क्षेत्र के गोविंदपुर में शनिवार देर रात गेहूं काटने के दौरान एक ही गांव के दो पक्षों में मारपीट हो गई। एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर एक के बाद एक छह राउंड हवाई फायरिंग करने का आरोप लगाया है। इस मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बहादराबाद पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहां से दोनों को डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर किया है। उधर शांतरशाह चौकी प्रभारी अर्जुन गंगवार ने कहा कि मौके पर पुलिस गई थी। लेकिन उन्हें कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों ओर से चार लोगों के शांतिभंग में चालान किए हैं। शनिवार की देर रात गोविंदपुर निवासी शरण और राजू अपने खेत में मशीन से गेहूं काट रहे थे। आरोप है कि यहां पर गांव के ही चार लड़के अपने 20-25 साथियों के साथ हाथों में लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर आ धमके। आरोप है कि एक युवक ने पिस्टल से कई राउंड हवाई फायरिंग भी किए। मशीन पर काम कर रहे मजदूरों ने किसी तरह बीच बचाव कराया। घटनास्थल से ही पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।