रेलवे हॉस्पिटल में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने दी श्रद्धांजलि
Prayagraj News - रेलवे हॉस्पिटल में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आतंकी घटना में मारे गए नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्य अतिथि डॉ. एसके हांडू ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी...
रेलवे हॉस्पिटल में रविवार को सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड का 2024-25 वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. एसके हांडू (निदेशक चिकित्सा) एवं अति विशिष्ठ अतिथि डॉ. राकेश निगम (मुख्य स्वास्थ्य निदेशक) ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। इस दौरान महाकुम्भ में ब्रिगेड की ओर से किए गए सेवा के लिए उनके सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष में ब्रिगेड की ओर से किए गए कार्यों पर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। उद्घाटन डिवीजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ. एसएस नायक ने किया। इस दौरान एंबुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्य, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीमुर्मू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. परवेज अहमद, एमके कुलश्रेष्ठ आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल वित्त प्रबंधक एमएच अंसारी एवं उदय चंद्र मौर्य ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल सचिव आलोक वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, सदस्य सतपाल सिंह, ओम प्रकाश आदि का योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।