Tribute to Victims of Terror Attack at Railway Hospital Annual Inspection Ceremony रेलवे हॉस्पिटल में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने दी श्रद्धांजलि, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTribute to Victims of Terror Attack at Railway Hospital Annual Inspection Ceremony

रेलवे हॉस्पिटल में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने दी श्रद्धांजलि

Prayagraj News - रेलवे हॉस्पिटल में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के वार्षिक निरीक्षण के दौरान आतंकी घटना में मारे गए नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। मुख्य अतिथि डॉ. एसके हांडू ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 27 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे हॉस्पिटल में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने दी श्रद्धांजलि

रेलवे हॉस्पिटल में रविवार को सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड का 2024-25 वार्षिक निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान पहलगाम में आतंकी घटना में मारे गए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद मुख्य अतिथि डॉ. एसके हांडू (निदेशक चिकित्सा) एवं अति विशिष्ठ अतिथि डॉ. राकेश निगम (मुख्य स्वास्थ्य निदेशक) ने ध्वजारोहण करते हुए परेड की सलामी ली। इस दौरान महाकुम्भ में ब्रिगेड की ओर से किए गए सेवा के लिए उनके सदस्यों को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान वित्तीय वर्ष में ब्रिगेड की ओर से किए गए कार्यों पर एक भव्य प्रदर्शनी लगाई गई। उद्घाटन डिवीजनल कमांडर (मेडिकल) डॉ. एसएस नायक ने किया। इस दौरान एंबुलेंस अधिकारी उदय चंद्र मौर्य, अपर मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. पीमुर्मू, अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष अग्रवाल, डॉ. परवेज अहमद, एमके कुलश्रेष्ठ आदि ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडल वित्त प्रबंधक एमएच अंसारी एवं उदय चंद्र मौर्य ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंडल सचिव आलोक वर्मा, अनूप श्रीवास्तव, सदस्य सतपाल सिंह, ओम प्रकाश आदि का योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।