under construction bridge suddenly collapsed in Jehanabad Many workers feared trapped 2 in critical condition जहानाबाद में अचानक ढह गया निर्माणाधीन पुल; दो मजदूर घायल, 14 लेबर कर रहे थे काम, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़under construction bridge suddenly collapsed in Jehanabad Many workers feared trapped 2 in critical condition

जहानाबाद में अचानक ढह गया निर्माणाधीन पुल; दो मजदूर घायल, 14 लेबर कर रहे थे काम

जहानाबाद में भारतमाला परियोजना के तहत आमस- दरभंगा एक्सप्रेस वे पर निर्माणाधीन पुल गिर गया है। जिसमें 2 मजदूर घायल हो गए हैं। अन्य सभी मजदूर सकुशल बताए जा रहे हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर संवाददाता, जहानाबाद/औरंगाबादSun, 27 April 2025 07:14 PM
share Share
Follow Us on
जहानाबाद में अचानक ढह गया निर्माणाधीन पुल; दो मजदूर घायल, 14 लेबर कर रहे थे काम

औरंगाबाद के आमस से दरभंगा तक निर्माणाधीन बिहार के पहले एक्सप्रेसवे में कार्य के दौरान रविवार को हादसा हो गया। ओकरी थाना क्षेत्र के रतन बिगहा गांव के पास सिक्स लेन सड़क में बन रहा एक पुलिया अचानक ध्वस्त हो गया। इस घटना में दो मजदूर घायल हो गए। अन्य सभी मजदूर सकुशल बताए जाते हैं। घायल मजदूरों की हालत भी खतरे से बाहर बतायी जाती है। बताया गया है कि रविवार को रतन बिगहा के पास पुलिया की ढलाई हो रही थी।

इसी दौरान निर्माणाधीन ढांचा गिर पड़ा। पुलिया के ध्वस्त हो जाने से कार्य स्थल पर अफरातफरी मच गई। आसपास के गांव के लोग भी वहां पर इक्कट्ठा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही ओकरी थाना की पुलिस तथा स्थानीय अधिकारी भी पहुंच गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को सुरक्षित निकाला गया और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। रतन बिगहा के ग्रामीण राजीव कुमार ने कहा कि पुलिया के ढलाई में 14 मजदूर काम कर रहे थे। ढलाई के दौरान ही पुलिया भर भराकर गिर पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें:ब्रिज मेंटनेंस पॉलिसी तैयार कर रही नीतीश सरकार, पिछले साल धड़ाधड़ गिर गए थे पुल
ये भी पढ़ें:भारत-नेपाल को जोड़ने वाले पुल के पिलर में दरार;अररिया में शाह ने किया था उद्घाटन
ये भी पढ़ें:बिहार में एक और पुल ढहा; भारी बारिश में 8 पिलर धंसे, आवागमन बाधित

मानक के अनुसार निर्माण सामग्री का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। इधर ओकरी थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिया के ध्वस्त होने के बाद दोनों घायल मजदूरों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने कहा कि ढलाई के दौरान बूम प्रेर्शर के कारण ढांचा के गिरने की जानकारी दी गई है। अन्य सभी मजदूर सुरक्षित हैं। कोई भी मजदूर मलबा के अंदर फंसा हुआ नहीं है। मलबे को हटाने का काम जारी है।

बता दें कि औरंगाबाद से दरभंगा तक सूबे के पहले एक्सप्रेसवे का निर्माण चल रहा है। निर्माण कार्य के तहत पुल-पुलियों और ओवरब्रिज की ढलाई की जा रही है। भारत माला प्रोजेक्ट के तहत बन रही यह सड़क जहानाबाद जिले में करीब 30 किलोमीटर लंबी है। यह सड़क मखदुमपुर-काको और मोदनगंज प्रखंड के कई गांवों से गुजर रही है।